Wednesday, November 12

हरियाणा: दिल्ली नंबर की टैक्सी से 1 करोड़ रुपये बरामद, चार युवक हिरासत में

रोहतक। हरियाणा पुलिस ने मंगलवार देर रात रोहतक में रूटीन चेकिंग के दौरान दिल्ली नंबर की एक टैक्सी से 1 करोड़ रुपये नकद बरामद किए। पुलिस ने कार में सवार चार युवकों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

🔹 घटना का विवरण

रोहतक के शिवाजी कॉलोनी थाना क्षेत्र के जलेबी चौक फ्लाईओवर के नीचे नाके पर पुलिस ने झज्जर की ओर से आ रही टैक्सी को रोका। कार में सवार रवि, सुनील, परमोद (दिल्ली निवासी) और अमित (रोहतक निवासी) के हावभाव संदिग्ध लगे। चालक जल्दी निकलने की कोशिश कर रहा था, जिससे पुलिस ने जांच तेज की।

जांच के दौरान युवाओं के बैग में 500 रुपये के नोटों की गड्डियां और कुछ 100 व 200 रुपये के नोट बरामद हुए। पुलिसकर्मियों को गिनने में कई घंटे लगे।

🔹 पुलिस की कार्रवाई

थाना प्रभारी राकेश सैनी ने बताया कि नकदी की कुल राशि 1 करोड़ रुपए निकली। चारों युवकों से पूछताछ में वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। फिलहाल, नकदी सरकारी कोष में जमा कराई गई है

इस मामले में आयकर विभाग को भी सूचित किया गया। विभाग के अधिकारी बुधवार सुबह थाने पहुंचे और नकदी के स्रोत और संभावित लेनदेन को लेकर युवाओं से पूछताछ की।

🔹 पुलिस जांच जारी

पुलिस ने बताया कि चारों युवकों की हिरासत जारी है और आगे की जांच में यह पता लगाया जाएगा कि यह पैसा कहां से आया और कहां ले जाया जा रहा था। सुरक्षा कारणों और दिल्ली में हाल ही में हुए धमाके के मद्देनजर जिले में नाके और सघन जांच लगातार जारी है।

Leave a Reply