Tuesday, January 6

दीपिका पादुकोण ने नए कलाकारों को मौका देने के लिए शुरू किया ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’

 

This slideshow requires JavaScript.

 

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और प्रोड्यूसर दीपिका पादुकोण आज 5 जनवरी 2026 को अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उन्होंने फिल्म, टीवी और विज्ञापन इंडस्ट्री में नई पीढ़ी के क्रिएटिव टैलेंट को मौका देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है।

 

दीपिका ने अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ की शुरुआत का ऐलान किया। यह पहल उनके क्रिएट विद मी प्लेटफॉर्म का अगला कदम है। इसका उद्देश्य ऐसे नए और होनहार कलाकारों को अवसर प्रदान करना है जो इंडियन फिल्म और मीडिया की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

 

सीखने और बढ़ने का मंच

 

इस प्रोग्राम के माध्यम से प्रतिभागियों को सिर्फ अपने टैलेंट दिखाने का मौका ही नहीं मिलेगा, बल्कि उन्हें इंडस्ट्री के अनुभवी पेशेवरों के साथ काम करने और सीखने का अवसर भी मिलेगा। पहले चरण में लिखना, निर्देशन, कैमरा, लाइट, एडिटिंग, साउंड, आर्ट, फैशन डिजाइन, हेयर स्टाइलिंग, मेकअप और प्रोडक्शन जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण और अनुभव प्रदान किया जाएगा।

 

दीपिका का संदेश

 

अपने इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में दीपिका ने कहा, “पिछले एक साल से मैं देश और विदेश से बेहतरीन क्रिएटिव टैलेंट को पहचानने और उन्हें दिखाने, सुनने और अनुभव करने का मंच देने के बारे में सोच रही थी। द ऑनसेट प्रोग्राम के लॉन्च का ऐलान करते हुए मैं बेहद खुश हूं और अगली पीढ़ी के क्रिएटिव टैलेंट से आप सभी को मिलवाने का मुझे बेसब्री से इंतजार है।”

 

कैसे जुड़ें

 

द ऑनसेट प्रोग्राम में शामिल होने के लिए इच्छुक लोग अपने प्रोजेक्ट और क्रिएटिव काम को onsetprogram.in पर सबमिट कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म के जरिए उन्हें इंडस्ट्री के बेहतरीन पेशेवरों के साथ काम करने का मौका मिलेगा और अपने हुनर को सही मायनों में प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।

 

दीपिका की यह पहल इंडस्ट्री के लिए नए और प्रतिभाशाली कलाकारों को सामने लाने का एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

 

Leave a Reply