Wednesday, January 7

‘धुरंधर’ की धूम देख साउथ सुपरस्टार्स भी हुए कायल, सूर्या, अल्लू अर्जुन और शिवराजकुमार ने की जमकर तारीफ

 

This slideshow requires JavaScript.

 

मुंबई। आदित्य धर की स्पाई-एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर नए इतिहास रचे हैं। अकेले हिंदी में रिलीज़ होने के बावजूद, फिल्म ने 31 दिनों में देश में 772.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन और वर्ल्डवाइड 1201.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। इस शानदार सफलता के बाद साउथ इंडिया के सुपरस्टार्स भी फिल्म की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।

 

तमिल सुपरस्टार सूर्या, तेलुगू स्टार अल्लू अर्जुन, अदिवि शेष और कन्नड़ अभिनेता शिवराजकुमार ने आदित्य धर की इस फिल्म को मास्टरपीस बताते हुए कलाकारों और तकनीकी टीम की जमकर सराहना की है।

 

सूर्या ने कहा – मास्टरपीस

 

‘सिंघम’ और ‘गजनी’ फेम सूर्या ने X पर लिखा, “इस मास्टरपीस के लिए आदित्य धर को धन्यवाद। ‘धुरंधर’, क्या फिल्म है! आपकी कला से पूरी तरह प्रभावित हूं। आर माधवन का ट्रांसफॉर्मेशन अद्भुत है। अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह – दोनों शानदार हैं। आपको और पूरी टीम को प्यार और सम्मान।”

 

इस पर आदित्य धर ने जवाब दिया, “शब्दों में बयां नहीं कर सकता, सूर्या सर। आपका प्यार और प्रोत्साहन हमारे लिए सब कुछ है। बहुत सम्मानित और प्रेरित महसूस कर रहा हूं।”

 

आर माधवन और शिवराजकुमार की प्रतिक्रियाएं

 

सुपरस्टार आर माधवन ने सूर्या की तारीफ पर कहा, “यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आप जैसे दयालु और बड़े दिल वाले लोगों से यह शब्द आए, यह गर्व की बात है।”

 

कन्नड़ अभिनेता शिवराजकुमार ने कहा, “भावनाएं शानदार थीं, मेकिंग बहुत अच्छी थी। अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह ने अपने किरदारों को असाधारण रूप से निभाया। यह फिल्म दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ती है।”

 

अल्लू अर्जुन, अदिवि शेष और निखिल सिद्धार्थ की प्रतिक्रिया

 

तेलुगू स्टार अल्लू अर्जुन ने लिखा, “अभी-अभी ‘धुरंधर’ देखी। शानदार फिल्म, बेहतरीन परफॉर्मेंस, टॉप-क्लास तकनीकी पहलू और कमाल का साउंडट्रैक। आदित्य धर ने एक बेहतरीन फिल्ममेकर के रूप में कमाल कर दिखाया।”

 

अदिवि शेष ने कहा, “देश की इस सबसे बड़ी फिल्म को देखना बिल्कुल नया अनुभव था। अक्षय खन्ना और बाकी कास्ट ने इसे यादगार बना दिया। मैं इसे जल्द ही फिर से देखूंगा।”

 

निखिल सिद्धार्थ ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, “टीम ‘धुरंधर’ को बधाई। यह भारतीय देशभक्तों की सच्ची कहानी पर आधारित सिनेमैटिक अनुभव है। थिएटर में देखना न भूलें।”

 

‘धुरंधर’ की इस अद्भुत सफलता ने यह साबित कर दिया है कि हिंदी में रिलीज़ हुई पैन इंडिया फिल्म भी साउथ के दर्शकों और सितारों को प्रभावित कर सकती है।

 

Leave a Reply