Tuesday, January 6

बिहार: बस डिपो में अब ‘जीविका दीदी की रसोई’, यात्रियों को मिलेगा सस्ता और पौष्टिक भोजन

 

This slideshow requires JavaScript.

 

पटना: बिहार के बस स्टैंड अब सिर्फ सफर की शुरुआत नहीं, बल्कि स्वाद और भरोसे का ठिकाना बनेंगे। राज्य सरकार जल्द ही 19 प्रमुख बस डिपो में ‘जीविका दीदी की रसोई’ शुरू करने जा रही है। यह पहल यात्रियों और चालकों को स्वच्छ, पौष्टिक और किफायती भोजन उपलब्ध कराएगी, साथ ही ग्रामीण महिलाओं के लिए स्वरोजगार का नया अवसर भी बनेगी।

 

परिवहन सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने हाल ही में कुछ बस डिपो का निरीक्षण किया और अव्यवस्था तथा खराब भोजन की शिकायतों को लेकर नाराजगी जताई। इसके बाद डिपो में ‘दीदी की रसोई’ शुरू करने के निर्देश दिए गए।

 

इस योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी जीविका दीदियां भोजन तैयार और परोसेंगी। इससे महिलाओं को स्थायी आय, सम्मानजनक रोजगार और आत्मनिर्भरता का अवसर मिलेगा।

 

पहले चरण में बांकीपुर, आरा, बिहार शरीफ, फुलवारी शरीफ, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, छपरा, सिवान, दरभंगा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा, भागलपुर, जमुई, मुंगेर, पूर्णिया और सहरसा बस डिपो शामिल हैं। भविष्य में इसे अन्य डिपो तक भी बढ़ाया जा सकता है।

 

गौरतलब है कि ‘जीविका दीदी की रसोई’ पहले से अस्पतालों और सरकारी कार्यालयों में सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। अब बस डिपो में यह मॉडल यात्रियों की सुविधा और चालक कल्याण के साथ-साथ ग्रामीण महिलाओं के स्वावलंबन को भी मजबूती देगा।

 

Leave a Reply