
लखनऊ: बीजेपी सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के राजनीति में सक्रिय रहने तक कांग्रेस का भविष्य अंधकारमय है और पार्टी अब राष्ट्रीय दल की बजाय क्षेत्रीय दल की सीमा में आ गई है।
दिनेश शर्मा ने कहा, “कांग्रेस में नेतृत्व का चक्रव्यू सिर्फ गांधी परिवार के तीन लोगों तक सीमित है। जब एक नेता फेल होता है, तो दूसरा आता है, और जब वह फेल होता है तो तीसरा। इसके अलावा पार्टी में कोई दूसरा नेतृत्व दिखाई नहीं देता।”
बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि यह पार्टी का इंटरनल मामला है, लेकिन इसे देखकर साफ है कि कांग्रेस अब राष्ट्रीय नेतृत्व खो चुकी है।
साथ ही दिनेश शर्मा ने बांग्लादेश में हालात पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि वहां हो रहे अत्याचार की कोई तारीफ नहीं की जा सकती। “बांग्लादेश के समझदार लोगों को आगे आना चाहिए। भारत सरकार इस पर कड़ी नजर रख रही है और घटनाओं से वाकिफ है।”