Saturday, January 31

एशेज: जो रूट ने शतक जड़ा, रिकी पोंटिंग के बराबरी पर पहुंचे

 

This slideshow requires JavaScript.

 

सिडनी: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट में धमाकेदार शतक ठोक दिया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन उन्होंने 146 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। यह इस सीरीज में उनका दूसरा शतक है।

 

रूट ने रिकी पोंटिंग के बराबरी कर ली

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में अब जो रूट का नाम रिकी पोंटिंग के बराबर हो गया है। दोनों के नाम इस फॉर्मेट में 41 शतक दर्ज हैं। रूट ने 163वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि पोंटिंग ने 168 मैचों में यह आंकड़ा बनाया। टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ सचिन तेंदुलकर (51 शतक) और जैक कैलिस (45 शतक) के नाम रूट से ज्यादा शतक हैं।

 

ऑस्ट्रेलिया में रूट का दूसरा शतक

इस एशेज सीरीज से पहले रूट का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक का कोई रिकॉर्ड नहीं था। गाबा के मैदान पर सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्होंने 138 रन बनाए थे। पहले चार टेस्ट की सात पारियों में वह संघर्ष करते रहे। अब दौरे की नौवीं पारी में उन्होंने फिर से शतक जड़ा। 2021 से रूट ने टेस्ट में कुल 24 शतक लगाए हैं, जबकि किसी अन्य बल्लेबाज ने इस दौरान 10 शतक का आंकड़ा पार नहीं किया।

 

इंग्लैंड की पारी और साझेदारी

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत खराब रही और 57 रन पर तीन विकेट गिर गए। इसके बाद रूट और हैरी ब्रूक ने 169 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। ब्रूक ने 97 गेंदों पर 84 रन बनाए और स्कॉट बोलैंड का शिकार बने। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का खाता नहीं खुल सका। दूसरे दिन लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 336 रन था।

 

जो रूट के इस शतक ने न केवल इंग्लैंड को मजबूती दी, बल्कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में महान बल्लेबाजों की सूची में और ऊपर पहुंचा दिया।

 

Leave a Reply