Friday, January 2

शाहरुख खान पर बयान को लेकर सियासी संग्राम तेज, सपा नेता जिया चौधरी का संगीत सोम पर पलटवार

 

This slideshow requires JavaScript.

 

मुजफ्फरनगर।

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता संगीत सोम द्वारा दिए गए बयान के बाद राजनीतिक हलकों में घमासान मच गया है। समाजवादी पार्टी के मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष जिया चौधरी ने इस बयान पर कड़ा ऐतराज जताते हुए संगीत सोम को बयानबाज नेता करार दिया है। उन्होंने कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव हारने के बाद संगीत सोम डिप्रेशन में हैं और इसी वजह से लगातार आपत्तिजनक और भड़काऊ बयान दे रहे हैं।

 

‘चुनाव हारने के बाद डिप्रेशन में हैं संगीत सोम’

 

जिया चौधरी ने कहा कि संगीत सोम राष्ट्रीय चैनलों पर बने रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उन्हें अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कभी मौलवियों को गाली देना, कभी शाहरुख खान को देशद्रोही कहना और कभी मदरसों पर हमला करना, यह सब समाज को बांटने की राजनीति का हिस्सा है।

 

केकेआर और आईपीएल पर उठाए सवाल

 

सपा जिला अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि यदि शाहरुख खान देशद्रोही हैं, तो उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में शामिल अन्य साझेदार किस श्रेणी में आते हैं। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान के साथ जूही चावला और उनके पति भी पार्टनर हैं, तो क्या उन्हें भी गद्दार कहा जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि देश में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है, जिसकी देखरेख आईसीसी चेयरमैन जय शाह कर रहे हैं और उसी टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम भी हिस्सा ले रही है। जिया चौधरी ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर संगीत सोम में हिम्मत है तो वह इस मुद्दे पर भी सवाल उठाएं।

 

बांग्लादेश के मुद्दे पर केंद्र सरकार से सवाल

 

जिया चौधरी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए कहा कि इसका विरोध होना चाहिए, लेकिन इसके नाम पर भारत के मुसलमानों को निशाना क्यों बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में फरसे और तलवारें बांटकर माहौल खराब किया जा रहा है, जबकि असली सवाल सरकार से पूछे जाने चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि संगीत सोम में इतनी राजनीतिक हैसियत नहीं है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृहमंत्री अमित शाह से यह सवाल कर सकें कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत सरकार क्या कदम उठा रही है।

 

पाकिस्तान और व्यापार नीति पर भी हमला

 

सपा नेता ने कहा कि पाकिस्तान का नाम लेने पर मुसलमानों को देशद्रोही कहा जाता है, लेकिन आज तक पाकिस्तान से व्यापारिक और औद्योगिक संबंध पूरी तरह खत्म क्यों नहीं किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए दोहरी नीति अपनाई जा रही है। बांग्लादेश के मुद्दे पर भी उन्होंने केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल खड़े किए।

 

अखिलेश यादव पर बयान दिया तो मिलेगा जवाब

 

अंत में जिया चौधरी ने दो टूक कहा कि यदि संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ कोई भी अपमानजनक बयान दिया, तो समाजवादी पार्टी उसका करारा जवाब देगी।

 

 

Leave a Reply