Sunday, January 25

आईआईटी इंदौर में फैकल्टी वैकेंसी 2025 – महीने ₹2.59 लाख तक सैलरी

 

This slideshow requires JavaScript.

इंदौर: अगर आप अच्छे संस्थान में टीचिंग करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदौर (IIT Indore) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड I & II) और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

 

इस भर्ती के तहत कुल 38 पद भरे जाएंगे। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.iiti.ac.in पर जाकर  9 जनवरी 2026, शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

 

पद और योग्यता:

 

असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड II: संबंधित विषय में पीएचडी की फर्स्ट क्लास या समकक्ष डिग्री, अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ। यह पोजीशन कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होगी।

असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I: पीएचडी के साथ 3 साल का इंडस्ट्रियल/रिसर्च/टीचिंग अनुभव होना चाहिए।

एसोसिएट प्रोफेसर: संबंधित ब्रांच में पीएचडी और M.Tech/M.Des/M.Arch जैसी डिग्री में फर्स्ट क्लास अंक। साथ ही कम से कम 6 साल का अनुभव, जिसमें 3 साल असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड का अनुभव होना अनिवार्य।

 

विभाग: सिविल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैथिमेटिक्स, एस्ट्रोनॉमी/एस्ट्रोफिजिक्स एंड स्पेस इंजीनियरिंग और स्कूल ऑफ इनोवेशन।

 

सैलरी:

 

असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड II – ₹1,37,578/माह

असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I – ₹1,92,046/माह

एसोसिएट प्रोफेसर – ₹2,59,864/माह

 

आवेदन प्रक्रिया:

 

  1. आधिकारिक वेबसाइट [www.iiti.ac.in](http://www.iiti.ac.in) पर जाएँ।
  2. Career सेक्शन में Advertisement for Faculty Recruitment (IITI/FACREC/2025/DEC/08) लिंक खोलें।
  3. Apply Online पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।
  4. आवश्यक दस्तावेज और फोटोग्राफ (1MB से कम) अपलोड करें।
  5. सभी जानकारियाँ भरकर फॉर्म सब्मिट करें।

 

यह मौका खासकर उन उम्मीदवारों के लिए है जो शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में उत्कृष्ट करियर बनाना चाहते हैं।

 

 

Leave a Reply