
इंदौर: अगर आप अच्छे संस्थान में टीचिंग करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदौर (IIT Indore) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड I & II) और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इस भर्ती के तहत कुल 38 पद भरे जाएंगे। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.iiti.ac.in पर जाकर 9 जनवरी 2026, शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
पद और योग्यता:
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड II: संबंधित विषय में पीएचडी की फर्स्ट क्लास या समकक्ष डिग्री, अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ। यह पोजीशन कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होगी।
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I: पीएचडी के साथ 3 साल का इंडस्ट्रियल/रिसर्च/टीचिंग अनुभव होना चाहिए।
एसोसिएट प्रोफेसर: संबंधित ब्रांच में पीएचडी और M.Tech/M.Des/M.Arch जैसी डिग्री में फर्स्ट क्लास अंक। साथ ही कम से कम 6 साल का अनुभव, जिसमें 3 साल असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड का अनुभव होना अनिवार्य।
विभाग: सिविल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैथिमेटिक्स, एस्ट्रोनॉमी/एस्ट्रोफिजिक्स एंड स्पेस इंजीनियरिंग और स्कूल ऑफ इनोवेशन।
सैलरी:
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड II – ₹1,37,578/माह
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I – ₹1,92,046/माह
एसोसिएट प्रोफेसर – ₹2,59,864/माह
आवेदन प्रक्रिया:
- आधिकारिक वेबसाइट [www.iiti.ac.in](http://www.iiti.ac.in) पर जाएँ।
- Career सेक्शन में Advertisement for Faculty Recruitment (IITI/FACREC/2025/DEC/08) लिंक खोलें।
- Apply Online पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।
- आवश्यक दस्तावेज और फोटोग्राफ (1MB से कम) अपलोड करें।
- सभी जानकारियाँ भरकर फॉर्म सब्मिट करें।
यह मौका खासकर उन उम्मीदवारों के लिए है जो शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में उत्कृष्ट करियर बनाना चाहते हैं।