
जोधपुर: सोमवार दोपहर जोधपुर के मंडोर क्षेत्र में अचानक तेज धमाके जैसी आवाज गूंजी, जिससे शहर के लोग सन्न रह गए। शुरुआती समय में किसी को समझ नहीं आया कि यह आवाज खदान में विस्फोट, भूकंप या किसी अन्य कारण से हुई है। सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा तेजी से फैल गई।
सेना ने दी सफाई
रात को भारतीय सेना की ओर से स्पष्ट किया गया कि यह आवाज भारतीय वायु सेना के फाइटर जेट की नियमित उड़ान के दौरान उत्पन्न सोनिक बूम की थी। सेनाध्यक्षों के अनुसार, जेट की तेज गति से उत्पन्न यह आवाज मंडोर, लाल सागर और सुरपुरा इलाकों में सुनाई दी, जिससे स्थानीय निवासियों में घबराहट फैल गई।
लोगों में घबराहट, लेकिन कोई नुकसान नहीं
धमाके जैसी आवाज इतनी जोरदार थी कि कई लोग इसे विस्फोट समझकर अधिकारियों को सूचित करने लगे। हालांकि, यह घटना पूरी तरह सुरक्षित रही और किसी प्रकार का सामाजिक या भौतिक नुकसान नहीं हुआ।
सेना ने नागरिकों से अपील की कि सोनिक बूम की आवाज असामान्य नहीं है और यह फाइटर जेट की उड़ान का सामान्य हिस्सा है।