
राजधानी जयपुर में चर्चित राजस्थानी हास्य कलाकार पन्या सेपट उर्फ दीपक मीणा के बेटे गोदीप मीणा की मौत का मामला लगातार उलझता जा रहा है। पुलिस जहां प्राथमिक जांच में इसे मानसिक तनाव और कर्ज से जोड़कर देख रही है, वहीं गोदीप के पिता पन्या सेपट ने इस थ्योरी को सिरे से खारिज करते हुए अपने बेटे की हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि गोदीप पर कुछ आर्थिक दायित्व थे और वह लोन के दबाव में मानसिक तनाव से गुजर रहा था। होटल के कमरे से मिले कुछ दस्तावेजों के आधार पर पुलिस इस पहलू की जांच कर रही है कि कहीं कर्ज की वजह से उसने आत्मघाती कदम तो नहीं उठाया।
होटल के कमरे से मिले दस्तावेज, कर्ज की जांच
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले झोटवाड़ा थाना क्षेत्र के खिरनी फाटक, तारानगर स्थित एक होटल में गोदीप मीणा का शव फंदे से लटका मिला था। पुलिस द्वारा कमरे की तलाशी के दौरान उसके बैग से कुछ दस्तावेज बरामद किए गए, जिनसे लोन से जुड़ी जानकारी मिलने की बात सामने आई है। पुलिस का कहना है कि इन दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर पड़ताल जारी है।
‘मेरे बेटे पर कोई बड़ा लोन नहीं था’
वहीं, गोदीप के पिता पन्या सेपट ने मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि उनके बेटे पर कोई बड़ा कर्ज नहीं था। उन्होंने बताया कि गोदीप ने करीब 30 हजार रुपये का छोटा लोन लिया था, जिसे उसने समय पर चुका दिया था।
पन्या सेपट के अनुसार, गोदीप आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहता था और इसी उद्देश्य से लोन लेने का प्रयास कर रहा था, लेकिन उनके खराब सिबिल स्कोर के कारण उसे लोन नहीं मिल पाया।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कर्ज के कारण आत्महत्या की बात पूरी तरह गलत है और वह इस निष्कर्ष को स्वीकार नहीं करते।
हत्या की आशंका पर अड़े पिता
पन्या सेपट का कहना है कि उनके बेटे की मौत को आत्महत्या बताकर जल्दबाजी में निष्कर्ष निकालने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में कई ऐसे तथ्य हैं, जो संदेह पैदा करते हैं और इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष और गहन जांच की जरूरत है।
मामले की जांच जारी
पुलिस के अनुसार, घटना से पहले गोदीप एक दोस्त से मिलने गया था, लेकिन उससे मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद वह होटल लौटा और कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर होटल स्टाफ ने दरवाजा तोड़ा, जहां वह फंदे से लटका मिला।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं—आत्महत्या, मानसिक तनाव और संभावित आपराधिक एंगल—को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। मामले की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कॉल डिटेल्स और अन्य साक्ष्यों के आधार पर सामने आने की उम्मीद है।