Wednesday, December 31

पाकिस्तान के लिए जासूसी मामले में 8वीं गिरफ्तारी, पंजाब के संदीप को एसआईटी ने दबोचा

 

This slideshow requires JavaScript.

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी और आतंकी फंडिंग से जुड़े मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब के संगरूर जिले के रहने वाले संदीप को गिरफ्तार किया है। यह इस सनसनीखेज मामले में अब तक की आठवीं गिरफ्तारी है। पुलिस और विशेष जांच दल (एसआईटी) इस नेटवर्क की गहराई से जांच में जुटे हुए हैं।

 

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी संगरूर जिले के हकीमपुरा गांव का निवासी संदीप उर्फ सन्नी है। उसे मंगलवार को नूंह की न्यायिक मजिस्ट्रेट छवि गोयल की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

 

एडवोकेट रिजवान का करीबी बताया जा रहा आरोपी

 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, संदीप इस मामले के मुख्य आरोपी एडवोकेट रिजवान का करीबी सहयोगी रहा है। रिजवान को इससे पहले हरियाणा के नूंह जिले के तावड़ खंड के गांव खरखड़ी से गिरफ्तार किया गया था। उस पर आईएसआई के लिए जासूसी करने के साथ-साथ हवाला और आतंकी फंडिंग से जुड़े लेनदेन में सक्रिय भूमिका निभाने के गंभीर आरोप हैं।

 

पूछताछ के बाद हुई औपचारिक गिरफ्तारी

 

एसआईटी अधिकारियों ने बताया कि संदीप को तीन दिन पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। गहन पूछताछ के बाद उसकी भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया। पुलिस को आशंका है कि आरोपी जासूसी नेटवर्क और वित्तीय लेनदेन से जुड़े अहम राज़ जानता है।

 

जासूसी नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी एसआईटी

 

इस मामले में अब तक कुल आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसआईटी का कहना है कि जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका भी सामने आ सकती है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

 

 

Leave a Reply