Wednesday, December 31

दिल्ली–मुंबई की तर्ज पर बदलेगा जयपुर मेट्रो का सफर, क्यूआर कोड टिकटिंग से यात्रियों को बड़ी राहत

 

This slideshow requires JavaScript.

 

जयपुर। राजधानी जयपुर में मेट्रो यात्रियों के लिए नए साल से सफर और भी आसान व स्मार्ट होने जा रहा है। दिल्ली और मुंबई मेट्रो की तर्ज पर अब जयपुर मेट्रो में भी क्यूआर कोड आधारित टिकटिंग व्यवस्था लागू कर दी गई है। इस नई सुविधा के तहत यात्री अब घर बैठे मोबाइल से टिकट बुक कर सकेंगे, जिससे मेट्रो स्टेशनों पर लगने वाली लंबी कतारों से छुटकारा मिलेगा।

 

अब तक जयपुर मेट्रो में यात्रियों को सफर के लिए स्टेशन पर टोकन लेना पड़ता था, लेकिन नई व्यवस्था लागू होने के बाद यह झंझट खत्म हो जाएगा। मेट्रो प्रशासन द्वारा जारी मोबाइल नंबर पर क्यूआर कोड स्कैन कर यात्री एक दिन में अधिकतम 6 टिकट बुक कर सकेंगे। भुगतान के बाद यात्री के मोबाइल पर एक डिजिटल क्यूआर कोड मिलेगा, जिसे स्टेशन पर स्कैन कर आसानी से प्रवेश किया जा सकेगा।

 

टोकन सिस्टम से मिलेगी मुक्ति

 

नई व्यवस्था से यात्रियों को टोकन संभालने की परेशानी से भी निजात मिलेगी। पहले यात्रा के बाद टोकन को स्टेशन पर जमा कराना पड़ता था, जबकि अब डिजिटल टिकट को मोबाइल में ही सुरक्षित रखा जा सकेगा।

 

मेट्रो प्रशासन को होगा बड़ा फायदा

 

जयपुर मेट्रो प्रशासन के अनुसार टोकन सिस्टम के कारण विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था। अब तक करीब 80 हजार टोकन चोरी या खराब हो चुके हैं, जिन्हें दोबारा तैयार करने में मेट्रो को लाखों रुपये खर्च करने पड़े। इसी नुकसान से बचने और व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए क्यूआर कोड टिकटिंग को लागू किया गया है।

 

डिजिटल जयपुर की ओर एक और कदम

 

मेट्रो प्रशासन का कहना है कि यह कदम न सिर्फ यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि डिजिटल और कैशलेस ट्रांजैक्शन को भी प्रोत्साहित करेगा। इससे समय की बचत होगी और मेट्रो सफर पहले से कहीं अधिक सहज और सुरक्षित बनेगा।

 

जयपुर मेट्रो में यह नई व्यवस्था राजधानी को स्मार्ट सिटी की दिशा में एक और कदम आगे ले जाने वाली मानी जा रही है।

 

 

Leave a Reply