
नोएडा। शहर में तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। निठारी रोड स्थित सरस्वती स्कूल के पास सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने साइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि साइकिल सवार उछलकर करीब पांच मीटर दूर जा गिरा। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान अशोक शर्मा (49) के रूप में हुई है, जो सेक्टर-49 बरौला के निवासी थे और सेक्टर-10 स्थित एक संस्थान में नौकरी करते थे। परिजनों के अनुसार, अशोक शर्मा सोमवार रात करीब 11 बजे ड्यूटी समाप्त कर साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी निठारी रोड पर तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे के बाद मचा हड़कंप
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल के परखच्चे उड़ गए और वह दो हिस्सों में टूट गई। वहीं, अनियंत्रित बीएमडब्ल्यू कार सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई। आसपास मौजूद लोगों ने घायल को सड़क पर तड़पते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी मौत हो गई।
कार चालक गिरफ्तार, जांच जारी
पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार चालक मुकुल महाजन, निवासी सेक्टर-44, को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी प्रवीन कुमार ने बताया कि हादसे की गहन जांच की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि दुर्घटना के समय कार की रफ्तार कितनी थी और क्या चालक नशे की हालत में था।
वीआईपी नंबर की लग्जरी कार
हादसे में शामिल बीएमडब्ल्यू कार पर वीआईपी नंबर यूपी-16 ईबी 4444 दर्ज है। जानकारी के अनुसार, यह कार दिसंबर 2023 में खरीदी गई थी, जिसकी मौजूदा कीमत करीब 52 लाख रुपये बताई जा रही है। हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
अशोक शर्मा की मौत के बाद परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
नोएडा में लग्जरी कारों से जुड़े हादसे पहले भी सामने आ चुके हैं। जुलाई में सेक्टर-20 इलाके में बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर से एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी। इससे पहले 2019 और 2024 में भी तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कारों से गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
एक और दर्दनाक हादसा
इसी बीच ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-1 थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए, जिनमें पांच साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।