Wednesday, December 31

नए साल के जश्न पर सरकारी दफ्तरों में रोक, ओडिशा सरकार का आदेश

 

This slideshow requires JavaScript.

 

ओडिशा सरकार ने सरकारी दफ्तरों में नए साल के किसी भी तरह के जश्न, दावत या पार्टी पर पूरी तरह रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि व्यक्तिगत स्तर पर शुभकामनाएं देने के अलावा सरकारी दफ्तरों में किसी भी प्रकार का उत्सव, बैठक, सामूहिक भोज या पार्टी आयोजित नहीं की जाएगी। सभी विभागाध्यक्षों को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

 

एक जनवरी रहेगा सामान्य कार्य दिवस

 

सीएमओ ने कहा है कि एक जनवरी अन्य दिनों की तरह सामान्य कार्य दिवस रहेगा और सरकारी कार्यालयों को किसी भी रूप में नए साल के जश्न का केंद्र नहीं बनाया जाना चाहिए। साथ ही अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे नववर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए मुख्यमंत्री या सीएमओ स्टाफ से व्यक्तिगत रूप से मिलने न जाएं।

 

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने जनता को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं, लेकिन सरकारी दफ्तरों में औपचारिक आयोजनों से परहेज करने की अपील की है।

 

विपक्ष ने किया विरोध

 

सरकार के इस फैसले को लेकर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेडी के प्रवक्ता लेनिन मोहंती ने इसे अनावश्यक दखलअंदाजी करार देते हुए कहा कि सरकार लोगों की व्यक्तिगत पसंद और परंपराओं में हस्तक्षेप कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले शिक्षक दिवस और बाल दिवस जैसे अवसरों के साथ भी छेड़छाड़ की गई और अब जानबूझकर एक जनवरी को निशाना बनाया जा रहा है।

 

कांग्रेस का आरोप—जनभावनाओं की अनदेखी

 

कांग्रेस विधायक दल के नेता रमा चंद्र कदम ने कहा कि खुद को ‘जनता की सरकार’ कहने वाली बीजेपी सरकार जनता और कर्मचारियों की भावनाओं का सम्मान करने में विफल रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि तनावपूर्ण कार्यस्थलों में कर्मचारियों को थोड़े समय के लिए उत्सव मनाने से कैसे रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार को जश्न के अवसर कम करने के बजाय बढ़ाने चाहिए।

 

बीजेपी ने फैसले का किया बचाव

 

सरकार के फैसले का बचाव करते हुए बीजेपी प्रवक्ता दिलीप मोहंती ने कहा कि सरकार का उद्देश्य दफ्तरों में उपहार देने, केक काटने और फिजूलखर्ची वाली पार्टी संस्कृति को हतोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वयं जनता को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं, लेकिन किसी भी कार्य दिवस को उत्सव के नाम पर बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए।

 

 

Leave a Reply