Wednesday, December 31

आंखों में मिर्च झोंककर 25 लाख की लूट, अशोकनगर में किसान के साथ फिल्मी अंदाज़ में वारदात

 

This slideshow requires JavaScript.

 

जिले में मंगलवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। तीन बदमाशों ने एक किसान की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर उससे 25 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। यह वारदात तमोइया चक्क और मोहड़ी गांवों के बीच उस समय हुई, जब किसान मोटरसाइकिल से अशोकनगर जा रहा था।

 

रिश्तेदार को पैसे देने निकला था किसान

 

पीड़ित किसान लखविंदर (47) निवासी अशोकनगर ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर से 25 लाख रुपये लेकर एक रिश्तेदार को देने जा रहा था। इनमें से 24 लाख रुपये उसने उधार लिए थे, जबकि शेष एक लाख रुपये किसी अन्य व्यक्ति को देने थे। पूरा कैश दो अलग-अलग बैग में तौलिए में लपेटकर मोटरसाइकिल के आगे रखा हुआ था।

 

बातों में उलझाकर आंखों में डाला मिर्च पाउडर

 

रास्ते में सड़क किनारे खड़े तीन युवकों ने किसान को रोक लिया और बातचीत करने लगे। इसी दौरान अचानक एक बदमाश ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। तेज जलन के कारण किसान कुछ समझ पाता, उससे पहले दूसरे बदमाश ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया और तीनों मौके से फरार हो गए।

 

मदद के लिए चिल्लाता रहा किसान

 

आंखों में मिर्च पड़ने से किसान काफी देर तक तड़पता रहा और मदद के लिए चिल्लाता रहा। बाद में वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण ने उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घायल किसान को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

 

पुलिस जांच में जुटी, मिर्च पाउडर के सबूत मिले

 

सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी रवि प्रताप सिंह चौहान और देहात थाना प्रभारी भुवनेश्वर शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जांच के दौरान मौके से मिर्च पाउडर के अवशेष भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

 

पहले भी हो चुकी है बड़ी लूट

 

गौरतलब है कि इसी माह अशोकनगर के पास सदौरा क्षेत्र में एक अनाज व्यापारी से 20 लाख रुपये की लूट हो चुकी है। उस मामले में भी नकाबपोश बदमाशों ने बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे व्यापारी को निशाना बनाया था। लगातार हो रही लूट की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

 

 

Leave a Reply