Tuesday, December 30

गांव में घुसा बाघ, खाट पर आराम से बैठा, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू

 

This slideshow requires JavaScript.

उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के छोटी बेल्दी गांव में मंगलवार को बाघ के घर में घुसने से हड़कंप मच गया। विशाल बाघ ने सीधे गांव के एक घर में प्रवेश कर खाट पर आराम से बैठकर लोगों को हैरान कर दिया।

 

जानकारी के अनुसार, बाघ गांव की गलियों में घूमते हुए कई घरों के पास दिखाई दिया। ग्रामीण डर के मारे छतों पर चढ़ गए और बाघ को भगाने के लिए पत्थर और डंडे फेंकने लगे। इस भगदड़ के कारण बाघ अंततः दुर्गा प्रसाद द्विवेदी के घर में जाकर बैठ गया।

 

वहीं, बाघ ने गाय और बछड़ों की ओर देखा भी नहीं और पूरी तरह से शांत रहा। ग्रामीणों ने तुरंत बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को सूचना दी। वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और ट्रैंकुलाइजेशन के जरिए बाघ का सफल रेस्क्यू किया।

 

बाघ को सुरक्षित रूप से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के इनक्लोजर में रखा गया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक डॉक्टर अनुपम सहाय ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान वन विभाग और प्रशासन के अधिकारी गांव में मौजूद रहे।

 

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों बाघ लगातार गांवों के पास देखे जा रहे हैं, जिससे किसान और गांववाले दहशत में जी रहे हैं। गेहूं की फसल के समय बाघों की निगरानी के लिए वन विभाग की टीम सतर्क है।

 

Leave a Reply