
जबलपुर में सोमवार दोपहर और शाम दोनों समय हिंसक घटनाओं ने लोगों को हिलाकर रख दिया। कुंडम थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे चार युवक घायल हो गए, जिनमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, मांडवा बस्ती रामपुर में ठेले पर फुल्की खा रहे नवयुवक पर आधा दर्जन हमलावरों ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
कार हादसे का विवरण
कुंडम थाना प्रभारी सतीश अंधवान के अनुसार, ग्राम सदाफल निवासी चार दोस्त दो बाइकों में सवार होकर बाईपास रोड पर जा रहे थे। इसी दौरान जबलपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार (O D 17 F 5555) ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी चाय की दुकान में घुस गई।
घायल युवकों में आकाश विश्वकर्मा (28 वर्ष) और दीपक महोबिया (45 वर्ष) की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि अन्य घायल को शासकीय मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कार जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया और पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
ठेले पर फुल्की खा रहे युवक की चाकू से हत्या
सिविल लाइन थाना प्रभारी अनूप कुमार नामदेव के अनुसार, मांडवा बस्ती रामपुर निवासी मोनू झारिया (18 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ संगम टेंट हाउस के पास फुल्की खा रहा था। तभी आधा दर्जन युवकों ने उस पर हमला कर दिया। चाकू से किए गए वार में युवक गले, पीठ और हाथ में गंभीर चोटें लगीं और वह बेहोश होकर गिर पड़ा।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
दोनों घटनाओं ने शहर में सुरक्षा की चिंता बढ़ा दी है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।