Monday, December 29

बॉलीवुड कनेक्शन वाली पाकिस्तानी दुल्हन माहीन की शादी का भव्य लुक, लाल जोड़े और सोने की ज्वैलरी में दिखी रॉयल अंदाज

 

This slideshow requires JavaScript.

 

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी दुल्हन माहीन की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों ने न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी खूब ध्यान खींचा है। माहीन का बॉलीवुड से कनेक्शन उनके पिता राहत फतेह अली खान के जरिए जुड़ा है, जिन्होंने कई हिंदी फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चलाया है।

 

 

रुखसती में लाल जोड़े में दिखीं शानदार

 

माहीन ने अपनी रुखसती के लिए भारी-भरकम लाल जोड़ा चुना, जिस पर सुनहरे तार से फूल और बेल जैसे पैटर्न बनाए गए थे। इसके साथ सेक्विन सितारों की सजावट ने लहंगे को और भी शानदार बना दिया। पापा का हाथ थामकर माहीन ने एंट्री ली और फिर अपने हमसफर के साथ स्टेज पर पहुंचीं।

 

 

डिजाइन और स्टाइल की बारीकियां

 

अनारकली ब्राइडल लहंगे में फुल स्लीव्स और ब्रोड राउंड नेकलाइन दी गई थी। चोली वाले हिस्से को हेवी और स्कर्ट के फ्लोर में कलियों के बॉर्डर पर बेल पैटर्न के साथ डिजाइन किया गया। भारी-भरकम दुपट्टा साइड से प्लीट्स में करके आगे की ओर रखा गया और दूसरी तरफ हाथ में कैरी किया गया, जिससे साइड ट्रेल वाली रॉयल फील आई।

 

 

ज्वैलरी ने बढ़ाया ब्राइडल लुक

 

माहीन ने ग्रीन पर्ल्स वाला स्टेटमेंट नेकपीस, छह लेयर का सोने का रानी हार, मांग टीका, झुमके और गोल्डन चूड़ियों के साथ रिंग्स पहनकर अपना लुक कम्पलीट किया। ज्वैलरी ने उनके ब्राइडल लुक को सिर से पैर तक रॉयल और शाही बना दिया।

 

 

मेकअप और हेयरस्टाइल

 

माहीन ने न्यूड लिप्स और ढेर सारा ब्लश, गोल्डन शिमरी आइशैडो, हैवी आइ लैशेज के साथ मिडल पार्टीशन और स्लीक हेयरस्टाइल अपनाया। मेहंदी के लिए पिंक लहंगे और नेट दुपट्टा के साथ माथा पट्टी, स्टोन वर्क वाली चूड़ियां और हार ने उनका लुक और भी खूबसूरत बना दिया।

 

 

पापा को गले लगाकर हुई इमोशनल

 

रुखसती के समय माहीन अपने पापा को गले लगाकर भावुक हो गईं। इस इमोशनल पल ने उनकी शादी के हर फंक्शन को और भी यादगार बना दिया।

 

 

माहीन खान का यह शानदार और शाही लुक सभी ब्राइड्स के लिए फैशन गोल्स के रूप में सामने आया है, और सोशल मीडिया पर उनके फोटोज अब भी तहलका मचा रहे हैं।

 

 

Leave a Reply