
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 11वीं कक्षा की छात्रा माया (लगभग 16 वर्ष) ने महंगे आईफोन की डिमांड पूरी न होने पर जहर खा लिया। इलाज के दौरान झांसी मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई।
घटना जालौन के डकोर थाना क्षेत्र के कुसमिलिया गांव की है। परिजनों के अनुसार, माया ने पिता तुलसीराम से दो दिन पहले कहा था कि अगर दो दिनों में आईफोन नहीं दिलाया गया, तो वह खुदकुशी कर लेगी। पिता और माता वित्तीय रूप से ऐसा करने में असमर्थ थे।
शनिवार को घर में अकेली रहने के दौरान छात्रा ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत गंभीर होने पर उसे उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान माया की मौत हो गई।
पिता तुलसीराम ने बताया कि उन्होंने बेटी की हर संभव जिद पूरी करने की कोशिश की, लेकिन वह आईफोन पर अड़ गई और ऐसा कदम उठा लिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिवार और गांव में इस घटना से मातम छा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।