Saturday, December 27

Exclusive: खिलाड़ी से मंत्री तक का सफर – जमुई की श्रेयसी सिंह ने बताई अपनी कहानी

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

पटना (ऋषिकेश नारायण सिंह): बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह इन दिनों प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने में पूरी ताकत लगा रही हैं। निशानेबाज से विधायक और फिर खेल मंत्री बनने तक का उनका सफर युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। नवभारत टाइम्स डिजिटल के साथ बातचीत में उन्होंने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से जमुई में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स की मांग की और चुनाव जीतने के बाद उन्हें पूरा मंत्रालय मिला।

 

श्रेयसी सिंह ने बताया कि फरवरी 2025 में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान जमुई आए थे, तब उन्होंने उनसे पूछा कि खिलाड़ी के रूप में उन्हें क्या चाहिए। उस समय श्रेयसी ने जमुई में एक आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाने की मांग की।

 

नई सुविधाएं:

 

सोनपे इलाके में नया स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स निर्माणाधीन।

इसमें बैडमिंटन कोर्ट सहित कई सुविधाएं होंगी।

श्रीकृष्ण स्टेडियम का अपग्रेड प्रस्ताव भी तैयार है, जहां खिलाड़ियों के लिए अतिरिक्त बैडमिंटन कोर्ट बनाए जाएंगे।

भविष्य में जमुई में दो नए बैडमिंटन कोर्ट उपलब्ध होंगे, ताकि खिलाड़ी प्रशिक्षण के लिए बाहर न जाएं।

 

श्रेयसी सिंह का कहना है कि उनके इस कदम का मकसद है कि बिहार के बच्चों और खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रशिक्षण मिले और उन्हें राज्य या देश के बाहर जाने की आवश्यकता न पड़े।

 

यह इंटरव्यू श्रेयसी सिंह के खेल मंत्रालय की भूमिका और उनके विजन की पहली कड़ी है। आगे की कड़ियों में वे खेल, युवाओं और बिहार की खेल नीति पर अपने एक्सक्लूसिव विचार साझा करती रहेंगी।

 

 

Leave a Reply