Saturday, December 27

कानपुर में अलाव के विवाद ने ली जान, सिक्योरिटी गार्ड की गोली से साथी की हत्या

 

This slideshow requires JavaScript.

कानपुर (सुमित शर्मा): यूपी के कानपुर में ठंड के बीच एक भयानक हत्याकांड हुआ। बिल्हौर थाना क्षेत्र के औरंगपुर सांभी गांव में निर्माणाधीन डिग्री कालेज में ड्यूटी पर तैनात दो सिक्योरिटी गार्ड के बीच अलाव को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

 

जानकारी के अनुसार, निर्मल सिंह चंदेल उर्फ नीरज और अनिरुद्ध द्विवेदी रात करीब 2:30 बजे अन्य गार्डों के साथ अलाव ताप रहे थे। इस दौरान अनिरुद्ध ने निर्मल द्वारा लाई गई लकड़ियां अलाव में डाल दी। निर्मल ने विरोध जताया, जिससे दोनों के बीच गाली-गलौच और मारपीट शुरू हो गई।

 

विवाद इतना बढ़ा कि अनिरुद्ध ने अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक से निर्मल के सीने में गोली मार दी। निर्मल लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद अन्य गार्डों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन अनिरुद्ध जंगल की ओर भाग निकला।

 

निर्मल को तुरंत सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। निर्मल अपने परिवार के लिए अकेले कमाने वाले थे। उनकी पत्नी पुष्पा कैंसर से पीड़ित हैं और बेटी तनिष्का (12) भी घर में मौजूद है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

 

बिल्हौर थाना के इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज ने बताया कि निर्मल के छोटे भाई रोहित सिंह की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और हत्यारोपी अनिरुद्ध की तलाश जारी है।

 

यह घटना समाज में सुरक्षा कर्मियों के बीच बढ़ते तनाव और छोटी-छोटी बातों पर हिंसा के बढ़ते खतरे की चेतावनी भी देती है।

 

 

Leave a Reply