
नई दिल्ली: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को हुए कार ब्लास्ट ने राजधानी को दहला दिया। इस धमाके में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हैं। सुरक्षा कारणों से लाल किला 13 नवंबर तक बंद कर दिया गया है।
मेट्रो स्टेशन पर भी सुरक्षा कड़ी
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने वॉयलेट लाइन पर यात्रियों की सुरक्षा जांच कड़ी कर दी है। धमाके के बाद पुलिस के निर्देशानुसार लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 और 4 को एंट्री और एग्जिट के लिए अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। हालांकि, मेट्रो ट्रेन का परिचालन सामान्य रूप से जारी है और अन्य स्टेशन सामान्य रूप से कार्यरत हैं।
शहर में हाई अलर्ट
घटना के बाद पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। घायलों को लोक नायक जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के चारों ओर सख्त बैरिकेडिंग की गई है और स्टाफ मरीजों को एक-एक करके अंदर ले जा रहा है।
माहौल भय और गम से भरपूर
धमाके के बाद शहर का माहौल भय, गम और कहीं-कहीं गुस्से से भरा है। आग लगने से कई गाड़ियां भी जल गई हैं। सुरक्षा एजेंसियां लगातार स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं।