
नई दिल्ली: लाल किले के पास सोमवार शाम हुए जोरदार कार ब्लास्ट ने राजधानी को दहला दिया। जांच में अब सामने आया है कि जिस सिल्वर आई20 कार में धमाका हुआ, वह सुनहरी मस्जिद के पास तीन घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी थी। धमाके से कुछ मिनट पहले ही यह कार वहां से चली गई थी।
घटना का क्रम
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, यह कार सोमवार दोपहर 3:19 बजे मस्जिद के पास पार्किंग में दाखिल हुई थी और शाम 6:48 बजे तक वहीं खड़ी रही। इसके तुरंत बाद, यानी शाम 7 बजे के आसपास, लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास जोरदार धमाका हुआ।
संदिग्ध और जांच
सीसीटीवी में मास्क लगाए एक शख्स नजर आया, जिसकी पहचान डॉक्टर मोहम्मद उमर के रूप में हो रही है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, यह ब्लास्ट और फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल एक ही मामले से जुड़े हैं।
आई20 कार में सवार मृत शख्स की डीएनए टेस्ट से पहचान की जाएगी, जिससे पुष्टि होगी कि कार में वही डॉक्टर उमर थे या नहीं। जांच एजेंसियां इस हाई-इंटेंसिटी धमाके की हर एंगल से जांच कर रही हैं।
पूछताछ और सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाइयां
सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर कम से कम 13 संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी धमाके स्थल का दौरा किया और कहा कि जांच एजेंसियां पूरी तत्परता से मामले की तह तक जाने में जुटी हैं।
मृतकों और घायल
ब्लास्ट में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हैं। धमाके ने लाल किला और उसके आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है।