Thursday, December 25

नए साल में तिरुपति यात्रा आसान, राजस्थान से शुरू होंगी स्पेशल ट्रेनें

 

This slideshow requires JavaScript.

 

जयपुर: नए साल पर तिरुपति बालाजी मंदिर जाने वाले राजस्थान के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने तिरुपति–हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है। इससे शेखावाटी अंचल सहित राजस्थान के आधा दर्जन जिलों को तिरुपति के लिए सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी।

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, यह नई रेलसेवा न केवल धार्मिक यात्राओं को आसान बनाएगी, बल्कि दक्षिण भारत के कई बड़े शहरों से सीधा रेल संपर्क मिलने से व्यापार, रोजगार और आवागमन को भी बढ़ावा मिलेगा। न्यू ईयर पर यह ट्रेन राजस्थानवासियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं मानी जा रही।

 

स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

 

गाड़ी संख्या 07717 (तिरुपति–हिसार)

31 दिसंबर 2025 से 11 फरवरी 2026 तक (7 ट्रिप)।

तिरुपति से प्रत्येक बुधवार रात 11:45 बजे रवाना होकर शनिवार दोपहर 2:05 बजे हिसार पहुंचेगी।

 

गाड़ी संख्या 07718 (हिसार–तिरुपति)

4 जनवरी 2026 से 15 फरवरी 2026 तक (7 ट्रिप)।

हिसार से प्रत्येक रविवार रात 11:15 बजे रवाना होकर बुधवार सुबह 11:30 बजे तिरुपति पहुंचेगी।

 

रूट और ठहराव

इस ट्रेन का मार्ग कई राज्यों के प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरता है। इसमें आंध्रप्रदेश के रेणिगुंटा, राजमपेटा, कड़पा, यर्रगुंटला, ताडिपत्रि, गुंटकल; तेलंगाना के गडवाल, महबूबनगर, मलकाजगिरी; महाराष्ट्र के नांदेड, भुसावल, जलगांव; गुजरात के वडोदरा, उधना; मध्यप्रदेश के रतलाम, अजमेर, सीकर; राजस्थान के चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, झुंझुनूं और हरियाणा के लोहारू, सादुलपुर शामिल हैं।

 

कोच संरचना

यात्रियों की सुविधा के लिए इस स्पेशल ट्रेन में 14 थर्ड एसी, 6 द्वितीय श्रेणी शयनयान और 2 पावरकार सहित कुल 22 डिब्बे लगाए गए हैं।

 

श्री तिरुपति बालाजी के भक्त अब बिना किसी रुकावट के राजस्थान से सीधे दक्षिण भारत की यात्रा कर सकेंगे और नए साल की शुरुआत आस्था और यात्रा के संगम के साथ कर पाएंगे।

 

 

Leave a Reply