
इंदौर | 16 अप्रैल | एस.डी. न्यूज़ एजेंसी
शहर में अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के उद्देश्य से क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी श्री राजेश दंडोतिया ने इस कार्रवाई की जानकारी दी।
होटल से पकड़े गए आरोपी, मौके से मिले नकली नोट और उपकरण
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति अनुराग नगर स्थित होटल इंटरनिटी के रूम नंबर 301 में अवैध रूप से नकली नोट छापने का कार्य कर रहे हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर रूम की तलाशी ली, जहाँ से आरोपियों के बैग में ₹500 के 100 नकली नोटों की गड्डी सहित नोट छापने के उपकरण बरामद किए गए।
गिरफ्तार किए गए आरोपी:
- अब्दुल शोएब उर्फ छोटू, निवासी चांदामेटा, जिला छिंदवाड़ा — आर्ट एंड डिज़ाइन में स्नातक, वर्तमान में बेरोज़गार।
- रहीश खान, निवासी जाटाछापा, जिला छिंदवाड़ा — 9वीं तक शिक्षित, इवेंट्स में कार्यरत।
- प्रफुल कुमार कोरी, निवासी चांदामेटा, जिला छिंदवाड़ा — 12वीं पास, वर्तमान में बेरोज़गार।
तीनों आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे जल्दी अमीर बनने की लालसा में योजनाबद्ध रूप से होटल में छुपकर नकली नोट छाप रहे थे तथा उन्हें अन्य साथियों के माध्यम से बाजार में खपाने की तैयारी थी।
भोपाल से जुड़े आरोपी भी गिरफ्तार
आगे की जांच में आरोपियों ने बताया कि वे छिंदवाड़ा स्थित गैंग से जुड़े हैं और नकली नोट भोपाल स्थित सहयोगियों को भेजते थे। इस जानकारी पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने भोपाल से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया:
- आकाश घारु, निवासी भोपाल — B.E. पास, पूर्व में प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइज़र।
- शंकर चौरसिया, निवासी भोपाल — मेडिकल स्टोर संचालक।
इन दोनों आरोपियों के पास से ₹3,85,000 (₹500 के 770 नोट) मूल्य के नकली नोट जब्त किए गए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि भोपाल गैंग का छिंदवाड़ा गैंग से संपर्क फेसबुक जैसी सोशल मीडिया के माध्यम से हुआ था। छिंदवाड़ा गैंग नकली नोट तैयार कर भोपाल गैंग को सप्लाई करता था, जो उन्हें विभिन्न स्थानों पर खपाते थे।
जब्त सामग्री:
- कुल नकली नोट: ₹4,35,000 (₹500 × 870 नोट)
- बटर पेपर
- प्रिंटर
- लकड़ी का फ्रेम
- कटिंग मशीन
- लेमिनेशन बंडल
- सील
- लैपटॉप
- मोबाइल
- एटीएम कार्ड
- लेमिनेटर आदि
आगे की कार्रवाई जारी
क्राइम ब्रांच इंदौर ने पांचों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया है। आरोपियों से पूर्व में सप्लाई किए गए नकली नोटों और गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाने हेतु पूछताछ जारी है। संलिप्तता के आधार पर अन्य सहयोगियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
अंतिम युद्ध – संजय वर्मा