
ढाका: बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने ग्लोबल टीवी की पत्रकार नाजनीन मुन्नी को निशाना बनाते हुए धमकी दी कि अगर उन्हें नौकरी से नहीं निकाला गया तो चैनल को जला दिया जाएगा। यह घटना 21 दिसंबर को हुई और इससे पहले 18-19 दिसंबर की रात प्रोथोम आलो और द डेली स्टार के दफ्तरों में तोड़फोड़ और आग लगाई जा चुकी थी।
मीडिया पर दबाव:
नाजनीन मुन्नी, जिन्होंने पिछले साल छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया था, अब कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं। उनका आरोप है कि यह धमकी पत्रकारों और स्वतंत्र मीडिया को डराने-धमकाने के बड़े पैटर्न का हिस्सा है।
नाजनीन ने फेसबुक पोस्ट में बताया कि 7-8 लोग ग्लोबल टीवी के ऑफिस आए और धमकी दी कि अगर उन्होंने नौकरी नहीं छोड़ी, तो ऑफिस में आग लगा दी जाएगी। धमकाने वाले युवकों का आरोप था कि नाजनीन अवामी लीग की समर्थक हैं और उन्होंने शरीफ उस्मान हादी की मौत की कवरेज ठीक से नहीं की।
मैनेजमेंट ने दिया साफ जवाब:
युवकों ने मैनेजिंग डायरेक्टर से शिकायत की कि नाजनीन को नौकरी से हटाया जाए, लेकिन मैनेजिंग डायरेक्टर ने स्पष्ट किया कि नाजनीन का अवामी लीग से कोई संबंध नहीं है। नाजनीन ने कहा कि वो धमकियों से डरने वाली नहीं हैं और अपने कर्तव्य के साथ मीडिया का काम जारी रखेंगी।
संकेत:
इस घटना ने संकेत दिया है कि बांग्लादेश में कट्टरपंथी मीडिया और स्वतंत्र आवाजों पर दबाव बनाने के लिए सक्रिय हैं। यह विवाद सीधे तौर पर मोहम्मद यूनुस के प्रशासन की शह पर हो रही गुंडागर्दी से जुड़ा माना जा रहा है।