
सहारनपुर।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर दिए गए बयान के बाद सियासी विवाद में घिर गए हैं। उनके बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेतृत्व पर हमला बोला, जिसके बाद ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के निर्देश पर इमरान मसूद ने सार्वजनिक रूप से सफाई पेश की है।
इमरान मसूद ने स्पष्ट किया कि राहुल गांधी ही कांग्रेस पार्टी के नेता हैं और प्रियंका गांधी सहित पूरी पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व को स्वीकार करती है। उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत संदर्भ में पेश किया गया।
क्या कहा था इमरान मसूद ने
दरअसल, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही कथित प्रताड़ना को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में इमरान मसूद ने कहा था कि यदि प्रियंका गांधी देश की प्रधानमंत्री होतीं, तो ऐसी स्थिति नहीं बनती। इसी बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में यह संदेश गया कि कांग्रेस के भीतर नेतृत्व को लेकर असमंजस है।
इस पर सफाई देते हुए मसूद ने कहा,
“राहुल गांधी कांग्रेस के नेता हैं और प्रियंका गांधी के भी नेता हैं। राहुल और प्रियंका दोनों इंदिरा गांधी के पोते-पोती हैं। अगर आज उनके पास सत्ता होती, तो बांग्लादेश में हिंदुओं को ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता।”
बीजेपी का तीखा हमला
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस बयान को लपकते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को अब राहुल गांधी पर भरोसा नहीं रहा और वे प्रियंका गांधी को आगे लाना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में नेतृत्व संकट गहराता जा रहा है और पार्टी के अंदर ही राहुल गांधी को लेकर अविश्वास साफ दिख रहा है।
AICC के कहने पर जारी हुआ स्पष्टीकरण
इमरान मसूद की ओर से दिया गया यह स्पष्टीकरण AICC के कहने पर सामने आया है। पार्टी का मानना है कि मसूद के बयान को बीजेपी और कुछ टीवी चैनलों ने जानबूझकर तोड़-मरोड़ कर पेश किया और इसे कांग्रेस के भीतर नेतृत्व विवाद के रूप में प्रचारित किया गया।
राबर्ट वाड्रा के बयान से बढ़ी चर्चा
इस बीच प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के एक बयान ने भी इस बहस को और हवा दी। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में वाड्रा ने कहा कि प्रियंका गांधी का राजनीति में उज्ज्वल भविष्य है और एक समय ऐसा आएगा, जब देश उन्हें शीर्ष पद पर देखना चाहेगा।
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
इससे पहले इमरान मसूद ने मीडिया से बातचीत में कहा था,
“क्या प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री हैं? उन्हें प्रधानमंत्री बनाइए और देखिए कि वह इंदिरा गांधी की तरह कैसे जवाब देती हैं। वह इंदिरा गांधी की पोती हैं, जिन्होंने पाकिस्तान को ऐसा जवाब दिया कि उसके घाव आज भी नहीं भरे हैं।”
प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए इन बयानों ने कांग्रेस की आंतरिक राजनीति और नेतृत्व को लेकर एक बार फिर सियासी बहस तेज कर दी है।