Monday, November 10

फर्रुखाबाद में हड़कंप: मंदिर की खुदाई में निकला सोने-चांदी से भरा पीतल का गिलास, गहने देखते ही मच गई लूट

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के कमालगंज क्षेत्र के श्रंगीरामपुर गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मंदिर के चबूतरे की खुदाई के दौरान मजदूरों को जमीन के नीचे पीतल का गिलास मिला, जिसमें सोने के आभूषण भरे हुए थे। देखते ही देखते गांव के लोग वहां जुट गए और सोने-चांदी के गहनों को लूटने की होड़ लग गई

जानकारी के मुताबिक, मजदूर जब खुदाई कर रहे थे, तभी फावड़ा किसी कठोर चीज से टकराया। जब मिट्टी हटाई गई तो पीतल का गिलास दिखाई दिया। अंदर झांककर देखा गया तो उसमें हार, चूड़ियां और अन्य जेवर रखे हुए थे। गहनों की चमक देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और जिसे जो मिला, वह लेकर भाग निकला।

🪙 लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही कमालगंज थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। गांव वालों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और दावा किया कि सोना उन्हीं का है
लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाई और अब तक बरामद हुए अधिकांश जेवर अपने कब्जे में ले लिए हैं

कुछ ग्रामीण अभी भी सोना छिपाए हुए हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

🔎 किसका है यह सोना? – जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह सोना आखिर किसका है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मंदिर और जमीन का मालिक मानसिक रूप से कमजोर है, जिसका फायदा उठाकर कुछ ग्रामीणों ने लूटपाट की।
पुलिस जमीन मालिक से भी पूछताछ कर रही है कि क्या उसने कभी वहां गहने दबाने जैसी कोई बात सुनी या देखी थी।

🗣️ गांव में चर्चा का विषय बना “सोने का गिलास”

घटना के बाद से पूरे इलाके में यह चर्चा का विषय बन गया है कि आखिर यह खजाना कहां से आया?
कई लोग इसे सदियों पुराना खजाना बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि यह किसी पुराने मंदिर दान-पात्र का हिस्सा हो सकता है।

गांव के लोग अब भी खुदाई वाली जगह पर जुटकर ‘सोना निकलने’ की बातों पर चर्चा कर रहे हैं, जबकि पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नजर बनाए रखी है ताकि दोबारा कोई गड़बड़ी न हो।

Leave a Reply