Tuesday, December 23

बॉक्स ऑफिस धमाका: ‘धुरंधर’ 18वें दिन बनी 2025 की सबसे बड़ी फिल्म, तोड़ा ‘कांतारा चैप्टर 1’ का रिकॉर्ड

रणवीर सिंह की स्टारर फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर लगातार तूफ़ान मचा रही है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई-एक्शन फिल्म रिलीज़ के महज 18 दिनों में ही 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।

This slideshow requires JavaScript.

फिल्म ने पहले ही 17 दिनों में 555 करोड़ रुपये की कमाई कर दर्शकों और समीक्षकों को हैरान कर दिया था। लेकिन 18वें दिन भी ‘धुरंधर’ ने अपनी ताकत साबित की और ऋषभ शेट्टी कीकांतारा: लेजेंड चैप्टर-1′ के 852.31 करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 872.25 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया।

रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और सारा अर्जुन जैसे दमदार कलाकार हैं। 280 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म शुरुआत से ही दर्शकों का पसंदीदा बन गई थी। ओपनिंग डे पर ही 28 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद फिल्म ने पहले सप्ताह में 207.25 करोड़ और दूसरे सप्ताह में 253.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

हालांकि 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने लगभग 16 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पिछले दिनों के मुकाबले थोड़ी कम रही। इसके बावजूद घरेलू कुल कमाई 571.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। 25 दिसंबर की छुट्टियों में ‘धुरंधर’ को और भी मजबूती मिलने की उम्मीद है, हालांकि उसी दिन कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे कीतू मेरी मैं तेरा भी रिलीज़ हो रही है।

अब ‘धुरंधर’ की नजर रणबीर कपूर की एनिमल पर है, जिसने वर्ल्डवाइड 915 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दर्शकों का उत्साह और फिल्म की रफ्तार देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘धुरंधर’ जल्द ही इस रिकॉर्ड को भी चुनौती दे सकती है।

सारांश:

  • ‘धुरंधर’ वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी – 872.25 करोड़ रुपये
  • घरेलू कमाई – 686.25 करोड़ रुपये, विदेशी कमाई – 186 करोड़ रुपये
  • ओपनिंग डे कलेक्शन – 28 करोड़ रुपये
  • बजट – 280 करोड़ रुपये
  • अबकी चुनौती – ‘एनिमल’ के 915 करोड़ का रिकॉर्ड

‘धुरंधर’ ने साबित कर दिया कि अगर कहानी, स्टारकास्ट और दिशा सही हो तो बॉक्स ऑफिस पर कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती।

 

Leave a Reply