
नई दिल्ली: फिल्म ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत के बेटे फैजल का किरदार दर्शकों को खासा भा रहा है। इस रोल को निभाने वाले हैं बिहार के अंजिक्य मिश्रा, जो मात्र 14 साल के हैं और अपने छोटे से करियर में कई अवॉर्ड जीत चुके हैं।
फिल्म में जहां अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत की भूमिका में सभी का दिल जीता, वहीं अंजिक्य मिश्रा ने बिना डायलॉग के भी अपने किरदार से लाइमलाइट छीन ली। फिल्म की शुरुआत में नईम (रहमान के दूसरे बेटे) की मौत होती है, लेकिन फैजल को हमजा यानी रणवीर सिंह बचाते हैं।
अंजिक्य मिश्रा ने OTT सीरीज ‘सिंगल पापा’ में भी नेहा धूपिया के बेटे का रोल निभाया था। इस सीरीज में उनके प्रदर्शन की खूब तारीफ हुई।
50 से अधिक विज्ञापन और अवॉर्ड्स का अनुभव
अंजिक्य ने 3 साल की उम्र से एक्टिंग में दिलचस्पी दिखाई। उनके पिता जयशंकर मिश्रा ने बताया कि 2015 में मॉडलिंग में प्रवेश करवा दिया गया, जिसके बाद अंजिक्य ने कई कंपनियों के विज्ञापनों में काम किया। अब तक उन्होंने 50 से अधिक टीवी विज्ञापन किए हैं। इसके बाद टीवी सीरियल ‘विद्रोही’, शॉर्ट फिल्म ‘डेमोक्रेसी’, और शो ‘दिल तो हैप्पी है जी’ में अभिनय किया। इसी दौरान उन्हें कई बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के अवॉर्ड भी मिले।
‘धुरंधर’ में रोल कैसे मिला
अंजिक्य अभी 9वीं क्लास में पढ़ रहे हैं और पढ़ाई के साथ एक्टिंग और मॉडलिंग भी कर रहे हैं। उनके पिता ने बताया कि सितंबर 2024 में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने उन्हें फोन किया। शुरू में उन्होंने रोल करने से मना किया क्योंकि अंजिक्य का कोई डायलॉग नहीं था। लेकिन बाद में पता चला कि फिल्म में कई बड़े कलाकारों के भी डायलॉग नहीं हैं।
फिल्म रिलीज होने के बाद अंजिक्य का किरदार दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों में पसंद किया गया। छोटे पैकेट में बड़ा धमाका साबित हुए अंजिक्य मिश्रा अब बॉलीवुड में एक उभरते चाइल्ड स्टार के रूप में अपनी पहचान बना रहे हैं।