
मुंबई। हॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ (Avatar 3) ने रिलीज के पहले ही दिन दुनियाभर में जबरदस्त कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री की है। वर्ल्डवाइड ओपनिंग कलेक्शन के आंकड़े देखकर फिल्म इंडस्ट्री हैरान है।
हालांकि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसे रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ से कड़ी टक्कर मिली। इसके बावजूद ‘अवतार 3’ ने शानदार शुरुआत दर्ज की है।
भारत में ‘धुरंधर’ भारी, फिर भी ‘अवतार 3’ की मजबूत ओपनिंग
शुक्रवार, 19 दिसंबर को रिलीज हुई ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने भारत में सभी भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़) को मिलाकर पहले दिन 20 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया।
हालांकि यह आंकड़ा 2022 में रिलीज हुई ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ के पहले दिन के 40.30 करोड़ रुपये के कलेक्शन से करीब आधा है।
वहीं, 15 दिन पुरानी फिल्म ‘धुरंधर’ ने IMAX स्क्रीन छिनने के बावजूद 15वें दिन 22.50 करोड़ रुपये की कमाई की और मुकाबले में बढ़त बनाए रखी। अब तक ‘धुरंधर’ भारत में 483 करोड़ रुपये नेट और वर्ल्डवाइड 737.50 करोड़ रुपये ग्रॉस कमा चुकी है।
वीकेंड में बढ़ेगी ‘अवतार 3’ की रफ्तार
फिल्म ट्रेड का मानना है कि ‘अवतार 3’ को कमतर आंकना जल्दबाजी होगी। IMAX और 4DX जैसे प्रीमियम फॉर्मेट में फिल्म हाउसफुल चल रही है। वीकेंड में इसकी कमाई बढ़ने की पूरी उम्मीद है, खासकर फैमिली ऑडियंस के बीच।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने उड़ाए होश
‘डेडलाइन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 20th सेंचुरी स्टूडियोज और डिज्नी की इस फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 60.2 मिलियन डॉलर (करीब 539.25 करोड़ रुपये) का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
इसमें चीन से करीब 17.1 मिलियन डॉलर की कमाई शामिल है।
2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग
करीब 400 मिलियन डॉलर (लगभग 3600 करोड़ रुपये) के बजट में बनी ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस समेत कई देशों में 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग डे दर्ज की है।
भारत में भले ही इसे ‘धुरंधर’ की आंधी में चुनौती मिली हो, लेकिन वर्ल्डवाइड स्तर पर ‘अवतार 3’ ने यह साफ कर दिया है कि बॉक्स ऑफिस पर इसका जादू अभी बरकरार है।