
वृंदावन। ‘बिग बॉस सीजन 19’ की फाइनलिस्ट रहीं तान्या मित्तल शो के समापन के बाद आध्यात्मिक मार्ग पर आगे बढ़ती नजर आ रही हैं। हाल ही में तान्या अपने परिवार के सदस्यों के साथ पवित्र नगरी वृंदावन धाम पहुंचीं, जहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज जी से आशीर्वाद लिया। इस खास मुलाकात का वीडियो तान्या ने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है, जिसे फैन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है।
तान्या ने सबसे पहले श्री राधा वल्लभ मंदिर में दर्शन किए और इसके बाद प्रेमानंद महाराज जी के आश्रम पहुंचीं। वीडियो में तान्या अपने परिवार के साथ महाराज जी से मुलाकात करती हुई दिखाई दे रही हैं और इस दौरान उनके चेहरे पर संतोष और खुशी साफ झलक रही है।
इस वीडियो के साथ तान्या मित्तल ने एक भावुक कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा,
“परम पूज्य प्रेमानंद जी महाराज से आज अपने भैया-भाभी, प्रिंसी दी, स्वीटी दी और अपनी प्यारी भतीजियों के साथ मिलने का सौभाग्य मिला। काश आज बड़ी मामी भी होतीं। उनके दिए संस्कार आज भी हम सभी बच्चों में जीवित हैं और हमेशा रहेंगे।”
तान्या ने इस मौके पर अपनी बड़ी मामी की कमी को सबसे ज्यादा महसूस किया और उनके संस्कारों को याद करते हुए भावुक हो गईं।
गौरतलब है कि इसी महीने 7 दिसंबर को ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले हुआ था, जिसमें गौरव खन्ना विजेता बने। शो के बाद जहां अन्य कंटेस्टेंट्स पार्टी और इवेंट्स में व्यस्त हैं, वहीं तान्या मित्तल काम के साथ-साथ आध्यात्मिकता की ओर रुख करती दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके इस सादगी भरे और आध्यात्मिक अंदाज की जमकर सराहना हो रही है।