Saturday, December 20

आलिया भट्ट ने नए घर में मनाया पहला प्री-क्रिसमस, मां सोनी राजदान बोलीं— “ये सीजन सबसे स्पेशल होता है”

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इस साल अपने नए और आलीशान घर में पहला प्री-क्रिसमस सेलिब्रेशन बड़े ही खास अंदाज में मनाया। इस जश्न की झलकियां सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें आलिया अपने परिवार और करीबी रिश्तेदारों के साथ खुशियों के पल साझा करती नजर आ रही हैं।

This slideshow requires JavaScript.

आलिया ने अपने छह मंजिली अपार्टमेंट में क्रिसमस से पहले एक शानदार पार्टी रखी, जिसमें परिवार के चुनिंदा सदस्य और रिश्तेदार शामिल हुए। इस मौके पर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर, बुआ रीमा जैन, आलिया की मां और सासु मां सोनी राजदान, रिश्तेदार ईशान मेहरा और मासी टीना राजदान भी मौजूद रहीं।

तस्वीरों में आलिया भट्ट सबसे ज्यादा ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। उन्होंने अपनी मां सोनी राजदान और सासु मां के साथ खूबसूरत पोज दिए। इस खास मौके पर सोनी राजदान ने तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “ये सीजन सबसे स्पेशल होता है।”

हालांकि, पार्टी की तस्वीरों में रणबीर कपूर की गैरमौजूदगी ने भी लोगों का ध्यान खींचा। इसके बावजूद परिवार के साथ आलिया का उत्साह और खुशी साफ झलक रही थी। पार्टी में रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन की पत्नी आलेखा आडवाणी भी नजर आईं।

गौरतलब है कि यह नया घर कृष्णा राज बंगले की विरासत को आगे बढ़ाता है, जो पहले राज कपूर और कृष्णा राज कपूर की संपत्ति थी। अब आलिया और रणबीर इस विरासत को संभालने के लिए तैयार हैं। हालांकि, अभी परिवार ने गृहप्रवेश नहीं किया है और शुभ मुहूर्त देखकर यहां प्रवेश करेगा।

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट इन दिनों जासूसी कहानी पर आधारित फिल्म ‘अल्फा’ में व्यस्त हैं, जबकि रणबीर कपूर ‘रामायण: पार्ट वन’ की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply