
मुंबई। टीवी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपने 41वें बर्थडे पर परिवार और दोस्तों के लिए शानदार पार्टी रखी। इस खास मौके पर पार्टी का मूड तब खराब हो गया, जब कुछ पपाराजी पार्टी में घुस गए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकिता लोखंडे पपाराजी पर भड़की हुई थीं और गुस्से में उन्होंने कहा,
“अंदर क्यों आए तुम लोग? बहुत गलत बात है।”
जब पपाराजी ने सफाई दी कि वह अंदर नहीं थे, अंकिता ने स्थिति को गंभीरता से लिया और इसे अस्वीकार्य बताया। बाद में पपाराजी ने माफी मांगी और अंकिता पति विक्की जैन के साथ पार्टी जारी रखने के लिए आगे बढ़ गईं।
पार्टी में टीवी और फिल्म जगत के कई सितारे शामिल हुए, जिनमें खानजादी, मन्नारा चोपड़ा, समर्थ जुरेल, दिव्या अग्रवाल और अपर्णा दीक्षित शामिल थे। वहीं, विक्की जैन ने अंकिता के लिए सोशल मीडिया पर बेहद रोमांटिक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी को ‘प्रोटेक्टर’ बताया और लिखा कि वह हमेशा अपने लोगों की रक्षा करती हैं।
अंकिता और विक्की ने साल 2021 में शादी की थी और उनके परिवार को लेकर अक्सर चर्चा रहती है। फिलहाल अंकिता छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन वह और विक्की ‘लाफ्टर शेफ्स’ के दूसरे सीजन में नजर आ चुके हैं।