
मुंबई। बॉलीवुड स्टार्स कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ (TMMTMTTM) रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़े में फंस गई है। बॉम्बे हाई कोर्ट में इस फिल्म के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है।
मुकदमे में धर्मा प्रोडक्शंस, नमः पिक्चर्स, म्यूजिक लेबल सारेगामा और रैपर बादशाह को प्रतिवादी बनाया गया है। याचिका त्रिमूर्ति फिल्म्स ने दायर की है और आरोप लगाया है कि फिल्म के टीजर में 1992 की फिल्म ‘विश्वात्मा’ के क्लासिक गाने ‘सात समुंदर पार’ का इस्तेमाल बिना अनुमति के किया गया।
त्रिमूर्ति फिल्म्स का दावा है कि टीजर में गाने के सिग्नेचर बीट्स और हुक लाइन का प्रमुखता से उपयोग किया गया, जबकि ओरिजिनल प्रोड्यूसर की अनुमति नहीं ली गई। याचिका में अंतरिम रोक लगाने और 10 करोड़ रुपये के हर्जाने की भी मांग की गई है।
मुकदमे में तर्क दिया गया है कि ‘सारेगामा’ को 1990 के समझौते के तहत केवल स सीमित डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स प्राप्त हैं और उन्हें किसी नई फिल्म में गाने का सिंक्रोनाइजेशन या रीमिक्स लाइसेंस देने का अधिकार नहीं था। त्रिमूर्ति फिल्म्स ने कहा कि प्रतिवादियों ने अधिकारों का गलत उपयोग किया और अनुचित व्यापार प्रथाओं का पालन किया।
बॉम्बे हाई कोर्ट के सिंगल बेंच की जस्टिस शर्मिला देशमुख के सामने केस की सुनवाई हुई। अदालत ने प्रतिवादियों को अपना जवाब दाखिल करने का समय दिया है। अगली सुनवाई 22 दिसंबर को होगी। फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है।
इस मामले ने फिल्म की रिलीज से पहले ही काफी ध्यान आकर्षित किया है और कानूनी हलचल की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गया है।