Saturday, December 20

एशेज में कमिंस का धमाकेदार कमबैक, कप्तानी के साथ गेंदबाजी में रचा इतिहास

एडिलेड टेस्ट में तीन बड़े विकेट, टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे कप्तान बने पैट कमिंस

This slideshow requires JavaScript.

एडिलेड।
ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस ने एशेज सीरीज में जोरदार वापसी करते हुए एक बार फिर साबित कर दिया कि वह मौजूदा दौर के सबसे प्रभावशाली तेज गेंदबाजों में क्यों गिने जाते हैं। शुरुआती दो टेस्ट से बाहर रहने के बाद तीसरे टेस्ट में लौटे कमिंस ने न सिर्फ इंग्लिश बल्लेबाजी की कमर तोड़ी, बल्कि कप्तानी में भी एक बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली।

एडिलेड टेस्ट के चौथे दिन कमिंस ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में तीन अहम विकेट झटके। अपने पहले ही ओवर में उन्होंने बेन डकेट को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद ओली पोप और इंग्लैंड के भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट को आउट कर उन्होंने मैच पर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ और मजबूत कर दी। पहली पारी में भी कमिंस ने तीन विकेट चटकाए थे।

कप्तान के रूप में 150 टेस्ट विकेट

ओली पोप के विकेट के साथ ही पैट कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में 150 विकेट पूरे कर लिए। इसके साथ वह टेस्ट इतिहास में यह कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे कप्तान बन गए। इससे पहले पाकिस्तान के दिग्गज इमरान खान ने कप्तान रहते हुए 48 टेस्ट में 187 विकेट लिए थे।

कमिंस ने साल 2021 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी। तेज गेंदबाज का टेस्ट टीम का कप्तान बनना क्रिकेट में दुर्लभ माना जाता है, लेकिन टिम पेन के हटने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस पर भरोसा जताया और उन्होंने इस भरोसे को पूरी तरह सही साबित किया। कप्तान के रूप में यह उनका 38वां टेस्ट है और अब तक 69 पारियों में वह 151 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

इमरान खान का रिकॉर्ड खतरे में

कमिंस के पास अब इमरान खान का रिकॉर्ड तोड़ने और कप्तान के रूप में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बनने का सुनहरा मौका है। भारतीय कप्तानों की बात करें तो कपिल देव ने टेस्ट में कप्तान रहते हुए सबसे ज्यादा 111 विकेट लिए थे।

कप्तानी में भी सुपरहिट

पैट कमिंस सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं, बल्कि कप्तानी में भी ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद सफल रहे हैं। उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता। इसके अलावा 2014-15 के बाद पहली बार भारत को हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की और इंग्लैंड दौरे पर जाकर एशेज सीरीज को ड्रॉ कराने में भी अहम भूमिका निभाई।

एडिलेड में यह प्रदर्शन साफ संकेत है कि पैट कमिंस सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के सबसे भरोसेमंद कप्तान हैं, बल्कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply