
गोंडा, विशाल सिंह: कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने धनंजय सिंह और अभय सिंह के बीच चल रहे सोशल मीडिया विवाद पर बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि आज का दौर 80-90 के दशक जैसा नहीं है। अब न कोई गैंग है, न गैंगवार और न ही संघर्ष। ऐसे में नेताओं को शब्दों का चयन सोच-समझकर करना चाहिए।
अपने पैतृक आवास विष्णोहरपुर पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि दोनों नेता माननीय हैं और उन्हें अपने भाषण और शब्दों में संयम बरतना चाहिए। “कौन बड़ा, कौन छोटा इससे कोई लाभ नहीं है। भगवान ने सबको अवसर दिया है कि वे जनता के बीच अपना कर्तव्य निभाएं। आज सभी बराबर हैं। मीडिया में यदि कोई बात निकल जाती है तो उसे संभालना जरूरी है,” उन्होंने कहा।
अखिलेश यादव के क्षत्रिय बयान पर प्रतिक्रिया
पूर्व सांसद ने कहा कि यादव वंश को भगवान श्रीकृष्ण का वंश माना जाता है। “अखिलेश यादव पहले भी कह चुके हैं कि वे क्षत्रिय हैं। क्षत्रिय जन्म से नहीं, कर्म से बनता है। भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर भी बनाया जा रहा है,” उन्होंने स्पष्ट किया।
संत समाज के सम्मान पर जोर
बहराइच में कथाकार को पुलिस सलामी दिए जाने पर उन्होंने कहा कि संत समाज के मार्गदर्शक होते हैं और इन्हें उचित सम्मान दिया जाना चाहिए। “संतों के सम्मान पर विवाद नहीं होना चाहिए। संभव है कि अचानक किसी महापुरुष का आगमन हुआ हो,” उन्होंने कहा।
कीमती घोड़े का उपहार
सांसद ने अपने बेटे करण के मित्र द्वारा दिए गए कीमती घोड़े के उपहार पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “यह उपहार उनके मित्र ने दिया है और इसकी कीमत अधिक है। यह किसी भी तरह विवाद का विषय नहीं होना चाहिए।”