Friday, December 19

धर्मेंद्र के निधन के 25 दिन बाद ईशा देओल ने शेयर की तीन ग्लैमरस तस्वीरें, सोशल मीडिया ब्रेक पर जताई मजबूरी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके गुजर जाने से परिवार और फैंस में गहरा शोक है। अब उनके 25 दिन बाद बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर अपनी तीन ग्लैमरस तस्वीरें साझा की हैं और इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी मजबूरी भी जाहिर की है।

This slideshow requires JavaScript.

ईशा ने इन तस्वीरों के साथ लिखा कि यह फोटोशूट नवंबर में किसी मैगजीन के लिए किया गया था। उन्होंने कहा, “अगर चीजें मेरे हाथ में होतीं तो मैं अभी सोशल मीडिया पर लौटती ही नहीं। लेकिन वर्क कमिटमेंट्स की वजह से मुझे एक्टिव रहना पड़ रहा है।”

ईशा ने अपने फैंस से गुजारिश की कि वे उनकी स्थिति को समझें। उन्होंने लिखा, “प्लीज मुझे एक इंसान और सबसे जरूरी, एक बेटी के तौर पर समझें, जो अभी भी अपने प्यारे पिता को खोने के दुख से गुजर रही है। यह ऐसा नुकसान है जिससे मैं कभी उबर नहीं पाऊंगी।”

साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले कई वर्क कमिटमेंट्स रोक रखे थे, जिन्हें अब पोस्ट के जरिए शेयर किया जाएगा। उनके भाई सनी देओल भी हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर-2’ के ट्रेलर लॉन्च पर मायूस नजर आए थे।

ईशा और सनी दोनों के लिए यह समय बेहद कठिन है, लेकिन काम के चलते उन्हें मजबूरी में सोशल मीडिया और पब्लिक अपीयरेंस के जरिए अपने काम को जारी रखना पड़ रहा है।

Leave a Reply