
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीशकुमार के हिजाब विवाद ने राजनीतिक बहस को तेज कर दिया है। वायरल हुए वीडियो में दिखाई देने वाली घटना के बाद जम्मू-कश्मीरकेमुख्यमंत्रीउमरअब्दुल्ला ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि यह घटना पूरी तरह अस्वीकार्य है और मुख्यमंत्री को महिलाडॉक्टरसेमाफीमांगनीचाहिए।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह वीडियो सामने आया है जिसमें नीतीश कुमार एक महिला डॉक्टर के हिजाब को जबरन हटाते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर यह कोई हिंदू महिला होती और उसका घूंघट किसी नेता ने हटाया होता, तो पूरे देश में कितनी प्रतिक्रिया होती। उन्होंने कहा, “किसी महिला के कपड़े छूने का अधिकार किसी को नहीं है। यह भूल जाइए कि वह मुस्लिम महिला थी। किसी महिला के हिजाब को इस तरह उतारना पूरी तरह अनुचित है।”
सीएम योग्यता और माफी की मांग:
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि महिला डॉक्टर ने अब काम करना भी छोड़ दिया है, इसलिए नीतीश कुमार को अपनी गलती का एहसास होना चाहिए और उनसे माफी मांगनी चाहिए।
गिरिराज सिंह ने दिया सफाई:
इस विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री का बचाव करते हुए कहा कि यह घटना एक अभिभावक के तौर पर हुई थी। उन्होंने दावा किया कि वीडियो गलत तरीके से फैलाया गया है और मुख्यमंत्री ने केवल नियुक्ति पत्र देने के दौरान चेहरे की पहचान सुनिश्चित करने के लिए ऐसा किया। गिरिराज सिंह ने कहा, “नीतीश कुमार ने कुछ गलत नहीं किया। क्या किसी को अपना चेहरा दिखाना जरूरी नहीं है? यह भारत है, और यहाँ कानून का शासन चलेगा।”
हिजाब विवाद की पृष्ठभूमि:
यह विवाद पटना में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान सामने आया, जहां नए भर्ती हुए आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे थे। वीडियो में दिख रहा है कि नीतीश कुमार ने महिला का हिजाब हटाया, जिससे उसका मुंह और ठोड़ी दिखाई दी। इस घटना के बाद विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री पर तीखी आलोचना शुरू कर दी है।