
नैनीताल: उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को नैनीताल जिले के लोहाली क्षेत्र में कैंची धाम दर्शन के लिए जा रही एक स्कॉर्पियो कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मरने वाले और घायल सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। परिवार कैंची धाम दर्शन के लिए निकला था। जैसे ही वाहन कैंची धाम क्षेत्र में पहुंचा, चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सीधे गहरी खाई में जा गिरी।
सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जाकर टीम ने घायल यात्रियों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस और प्रशासन की टीम ने भी मौके पर पहुँच कर राहत और बचाव कार्य में सहयोग किया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को हरिद्वार-ऋषिकेश हाइवे पर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई थी। उस हादसे में चार लोगों की मौत हुई थी। उत्तराखंड में इस तरह के हादसे स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं।