Thursday, December 18

बांग्लादेश में भारतीय मिशन को सुरक्षा खतरा, राजशाही और खुलना में वीजा सेंटर बंद

ढाका: बांग्लादेश में भारतीय मिशन के कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। गुरुवार को सुरक्षा परिस्थितियों को देखते हुए राजशाही और खुलना में स्थित भारतीय वीजा एप्लीकेशन सेंटर (IVAC) को बंद कर दिया गया। IVAC की वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया कि “मौजूदा सुरक्षा स्थिति के कारण राजशाही और खुलना सेंटर आज (18 दिसंबर 2025) बंद रहेंगे। जिन आवेदकों ने आज अपॉइंटमेंट स्लॉट बुक किए हैं, उन्हें बाद में नई तारीख दी जाएगी।”

This slideshow requires JavaScript.

यह लगातार दूसरा दिन है जब बांग्लादेश में सुरक्षा कारणों से भारतीय वीजा सेंटर को बंद करना पड़ा। बुधवार को ढाका में भारत विरोधी भड़काऊ भाषणों और नफरत फैलाने वाले रुख के चलते भारतीय वीजा सेंटर दोपहर 2 बजे बंद कर दिया गया था।

भारत ने बांग्लादेश को जताया विरोध

बांग्लादेश में सुरक्षा खतरे और भारत विरोधी घटनाओं के मद्देनजर, भारतीय विदेश मंत्रालय ने ढाका में भारतीय उच्चायुक्त मोहम्मद रियाज हमीदुल्ला को तलब कर औपचारिक विरोध दर्ज कराया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि कुछ चरमपंथी तत्व ढाका में भारतीय मिशन के आसपास असुरक्षा फैलाने की योजना बना रहे हैं। मंत्रालय ने इन झूठे नैरेटिव को पूरी तरह खारिज किया और बांग्लादेश सरकार से पूरी जांच कर भारत के साथ ठोस जानकारी साझा करने का आग्रह किया।

बांग्लादेश में 16 वीजा सेंटर

बांग्लादेश में कुल 16 भारतीय वीजा एप्लीकेशन सेंटर हैं, जो हर साल लगभग 22 लाख वीजा आवेदनों को प्रोसेस करते हैं। इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एकमात्र अधिकृत एजेंसी है जो वीजा आवेदन स्वीकार करती है।

Leave a Reply