
कोलकाता। भारत में होने जा रहे आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले मुकाबलों के लिए टिकटों की कीमतों का ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि इस बार टिकटों के दाम 100 रुपये से शुरू होकर 10,000 रुपये तक रखे गए हैं, जो मैच के स्तर और सीट की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होंगे।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का 10वां संस्करण 7 फरवरी से शुरू होगा। ग्रुप चरण, सुपर-8 और नॉकआउट मुकाबलों के लिए अलग-अलग दरें तय की गई हैं, ताकि हर वर्ग के दर्शक स्टेडियम में पहुंचकर विश्व कप का रोमांच महसूस कर सकें।
ग्रुप मैचों के लिए किफायती टिकट
बांग्लादेश बनाम इटली, इंग्लैंड बनाम इटली और वेस्टइंडीज बनाम इटली जैसे ग्रुप मुकाबलों के लिए टिकट अपेक्षाकृत सस्ते रखे गए हैं।
- प्रीमियम हॉस्पिटैलिटी (बी प्रीमियम): 4,000 रुपये
- लोअर ब्लॉक बी और एल: 1,000 रुपये
- लोअर ब्लॉक सी, एफ और के: 200 रुपये
- लोअर ब्लॉक डी, ई, जी, एच और जे: 200 रुपये
- अपर ब्लॉक (बी1, सी1, डी1, एफ1, जी1, एच1, के1 और एल1): 100 रुपये
बड़े ग्रुप मुकाबलों में बढ़े दाम
वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश और इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश जैसे हाई-वोल्टेज ग्रुप मैचों के लिए टिकट की कीमतें अधिक रखी गई हैं।
- प्रीमियम हॉस्पिटैलिटी (बी प्रीमियम): 5,000 रुपये
- लोअर ब्लॉक बी और एल: 1,500 रुपये
- लोअर ब्लॉक सी, एफ और के: 1,000 रुपये
- लोअर ब्लॉक डी, ई, जी, एच और जे: 500 रुपये
- अपर ब्लॉक: 300 रुपये
सुपर-8 और सेमीफाइनल सबसे महंगे
ईडन गार्डन्स में होने वाले सुपर-8 मुकाबलों और सेमीफाइनल के लिए टिकट सबसे महंगे रखे गए हैं।
- प्रीमियम हॉस्पिटैलिटी (बी प्रीमियम): 10,000 रुपये
- लोअर ब्लॉक बी और एल: 3,000 रुपये
- लोअर ब्लॉक सी, एफ और के: 2,500 रुपये
- लोअर ब्लॉक डी, ई, जी, एच और जे: 1,500 रुपये
- अपर ब्लॉक: 900 रुपये
कैब के इस फैसले से साफ है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 को आम दर्शकों से लेकर प्रीमियम फैंस तक सभी के लिए सुलभ बनाने की कोशिश की गई है। अब देखना यह होगा कि क्रिकेट के इस महाकुंभ में ईडन गार्डन्स की दीर्घाएं किस तरह खचाखच भरती हैं और दर्शक किस मैच के लिए सबसे ज्यादा उत्साह दिखाते हैं।