
भोपाल: रातीबड़ इलाके के सरकारी आवासीय स्कूल के दो नौवीं कक्षा के छात्र चार दिन से रहस्यमयी तरीके से लापता हैं। 12 और 13 दिसंबर की रात से गायब छात्रों की तलाश पुलिस कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका। जानकारी मिली है कि उन्हें नीलबड़ और नाथू बरखेड़ा के आसपास देखा गया।
आधी रात में हॉस्टल से भागे:
लापता छात्र करीब 16 साल के हैं और बैरसिया इलाके के किसान परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। स्कूल प्रशासन के अनुसार, 12 दिसंबर की शाम को बच्चों को शरारत करते हुए देखा गया था। शिक्षकों ने उन्हें डांटा और अगले दिन माता-पिता को बुलाने की चेतावनी दी। उसी रात लगभग 1 बजे, छात्र हॉस्टल से गायब हो गए। अगली सुबह उनकी गैरमौजूदगी देखी गई।
पुलिस जांच में सुराग:
रतबाड़ थाना प्रभारी SHO RB शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि छात्रों को अगली सुबह लगभग 5:40 बजे नीलबड़ इलाके में देखा गया। बाद में उन्हें दोपहर में नाथू बरखेड़ा में ट्रैक्टर पर सवार देखा गया। हालांकि, किसी सीसीटीवी कैमरे में उनका रिकॉर्ड नहीं मिलने से उनकी गतिविधियों का पता लगाना मुश्किल हो गया।
ट्रैक्टर पर ली थी लिफ्ट:
मुगालियाछाप गांव के एक ट्रैक्टर चालक ने पुलिस को सूचना दी कि दोनों छात्रों ने उसके ट्रैक्टर पर लिफ्ट ली थी। इसके बाद पुलिस ने कई टीमें तैनात कर छात्रों की तलाश शुरू की और खोज जारी है।
पुलिस की अपील:
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने छात्रों को कहीं देखा है तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचना दें। वहीं, स्कूल प्रशासन और परिवार वाले भी तनाव में हैं और बच्चों की सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।