Wednesday, December 17

पिता ने कर्ज लिया, दुकान बेची… अब बेटा बना करोड़पति भरतपुर के कार्तिक शर्मा की संघर्ष से सफलता तक की प्रेरक कहानी

This slideshow requires JavaScript.

भरतपुर। सपने अगर सच्चे हों और साथ में परिवार का त्याग व भरोसा हो, तो मंज़िल जरूर मिलती है। राजस्थान के भरतपुर के 19 वर्षीय क्रिकेटर कार्तिक शर्मा ने यही साबित कर दिखाया है। आईपीएल मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 14 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदकर न सिर्फ उनका, बल्कि पूरे भरतपुर का नाम रोशन कर दिया है।

संघर्ष की नींव पर खड़ा हुआ सफलता का महल

कार्तिक की इस ऐतिहासिक कामयाबी के पीछे उनके पिता मनोज शर्मा का वर्षों का संघर्ष छिपा है। बेटे के क्रिकेट सपने को जिंदा रखने के लिए उन्होंने कर्ज लिया, अपनी दुकान बेची और आर्थिक तंगी के बावजूद कभी हार नहीं मानी। क्रिकेट अभ्यास के लिए बॉलिंग मशीन तक खरीदी गई। परिवार के खर्च चलाने के लिए कभी कोल्ड ड्रिंक और पानी की बोतलों की सप्लाई की, तो कभी छोटी-मोटी मजदूरी भी की।

खुद पढ़ाया ट्यूशन, खुद कमाया खर्च

पिता मनोज शर्मा जहां निजी ट्यूशन पढ़ाकर परिवार चलाते रहे, वहीं कार्तिक भी अपने अभ्यास और क्रिकेट किट का खर्च निकालने के लिए बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे। सीमित संसाधनों के बावजूद क्रिकेट से उनका नाता कभी नहीं टूटा।

घर पर ही बनता था क्रिकेट मैदान

जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघ्न तिवारी बताते हैं कि कार्तिक के पिता ने घर पर ही अभ्यास की व्यवस्था कर रखी थी। 500 से अधिक गेंदें खरीदी गईं और रोजाना करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर सिक्स लगाने की प्रैक्टिस करवाई जाती थी। पिता को पूरा विश्वास था कि उनका बेटा एक दिन बड़ा खिलाड़ी बनेगा।

2014 से शुरू हुआ सफर, कप्तानी तक पहुंचे

कार्तिक ने वर्ष 2014 में क्रिकेट करियर की शुरुआत की। अंडर-14, अंडर-16 के बाद वह राजस्थान अंडर-19 टीम के कप्तान बने। उन्होंने इंडिया-सी टीम का भी प्रतिनिधित्व किया। पढ़ाई के साथ क्रिकेट में निरंतर आगे बढ़ते हुए उन्होंने 12वीं तक शिक्षा पूरी की।

परिवार में जश्न, शहर में गर्व

आईपीएल ऑक्शन में जैसे ही कार्तिक पर करोड़ों की बोली लगी, पूरे परिवार की आंखों में आंसू और चेहरे पर मुस्कान थी। मां राधा शर्मा, दोनों छोटे भाई और रिश्तेदारों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाइयां दीं। भरतपुर में खुशी की लहर दौड़ गई।

लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा

गरीबी, कर्ज और संघर्ष के बीच पले-बढ़े कार्तिक शर्मा आज करोड़पति क्रिकेटर बन चुके हैं। उनकी कहानी उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखने का साहस रखते हैं। यह सफलता केवल एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि पिता के त्याग, परिवार के विश्वास और अथक मेहनत की जीत है।

Leave a Reply