
डोमेस्टिक क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाजी, रिकॉर्डतोड़ स्ट्राइक रेट और लगातार रन—इसके बावजूद सरफराज खान की किस्मत एक बार फिर आईपीएल ऑक्शन में उनका साथ नहीं दे सकी। आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में 75 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे सरफराज पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई, और वह एक बार फिर अनसोल्ड रह गए।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि ऑक्शन वाले ही दिन सुबह सरफराज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था, लेकिन नीलामी में इसका कोई असर नहीं दिखा।
22 गेंदों में 73 रन, फिर भी अनदेखी
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सरफराज खान ने सिर्फ 22 गेंदों में 73 रन ठोक दिए। उनकी इस पारी में 7 छक्के और 6 चौके शामिल थे। उन्होंने महज 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया, जो टी20 फॉर्मेट में उनका सबसे तेज अर्धशतक रहा।
अजिंक्य रहाणे के साथ दूसरे विकेट के लिए 111 रनों की विस्फोटक साझेदारी कर उन्होंने मुंबई की जीत की नींव रखी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
मैच का रोमांचक हाल
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 216 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 18.1 ओवर में 3 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। सरफराज की आक्रामक पारी इस रनचेज की सबसे बड़ी खासियत रही।
आईपीएल ऑक्शन में फिर मायूसी
इतने दमदार प्रदर्शन के बावजूद सरफराज खान पर किसी फ्रेंचाइजी का भरोसा न जताना कई सवाल खड़े करता है। यह लगातार दूसरा साल है जब वह आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। इससे पहले भी किसी टीम ने उन्हें खरीदने में रुचि नहीं दिखाई थी।
IPL करियर पर एक नजर
28 वर्षीय सरफराज खान ने 2015 में आईपीएल डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने आईपीएल में 50 मैचों में 585 रन बनाए हैं।
वह पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और आखिरी बार 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं, लेकिन पिछले कुछ सीजन से उन्हें आईपीएल में स्थायी जगह नहीं मिल पा रही है।
सवाल वही—कितना काफी है?
जब 22 गेंदों में 73 रन जैसी पारी भी किसी खिलाड़ी को आईपीएल टीम नहीं दिला पाए, तो सवाल उठना लाज़मी है। क्या यह फॉर्मेट की मांग है, रणनीति का खेल या फिर चयन में भरोसे की कमी?
निष्कर्ष:
सरफराज खान आज उन खिलाड़ियों में शामिल हो चुके हैं, जिनके आंकड़े और प्रदर्शन मैदान पर बोलते हैं, लेकिन ऑक्शन टेबल पर उनकी आवाज़ नहीं सुनी जाती। IPL 2026 ऑक्शन ने एक बार फिर यही सवाल छोड़ा है—आखिर कब बदलेगी सरफराज खान की किस्मत?