
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में एक बार फिर नीलामी की अनिश्चितता देखने को मिली। पिछले सीजन में करोड़ों के सौदे करने वाले वेंकटेश अय्यर इस बार कीमत के मामले में बड़ा झटका खाते नजर आए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मध्य प्रदेश के इस भारतीय ऑलराउंडर को महज 7 करोड़ रुपये में खरीदकर ऑक्शन की सबसे समझदारी भरी डील कर डाली।
पिछली कीमत से 71% की गिरावट
गौरतलब है कि IPL 2025 की मेगा नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राशि में खरीदा था। लेकिन आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में हालात पूरी तरह बदल गए। इस बार अय्यर 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे और लंबी बिडिंग के बाद उनकी कीमत 7 करोड़ पर जाकर थमी—यानी पिछली कीमत से करीब 71 प्रतिशत की कटौती।
बिडिंग वॉर के बाद RCB के हाथ लगी बाज़ी
नीलामी की शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स ने की, जिसके बाद गुजरात टाइटंस भी रेस में कूद पड़ी। कुछ ही देर में RCB ने ₹3.4 करोड़ की बोली लगाकर बढ़त बनाई।
इसके बाद वेंकटेश की पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने जोरदार वापसी करते हुए बोली को ₹6 करोड़ तक पहुंचा दिया। लेकिन अंततः RCB ने ₹7 करोड़ की अंतिम बोली लगाकर मुकाबला जीत लिया।
RCB की दो बड़ी समस्याओं का समाधान
वेंकटेश अय्यर की यह एंट्री RCB के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम मानी जा रही है।
- कप्तान रजत पाटीदार की अनुपस्थिति: चोट के कारण पाटीदार शुरुआती कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं। ऐसे में अय्यर टॉप ऑर्डर में मजबूत विकल्प साबित होंगे।
- देवदत्त पाडिक्कल का विकल्प: पिछले सीजन पाडिक्कल की कमी RCB को खली थी, जिसे अय्यर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से पूरा कर सकते हैं।
हालिया फॉर्म ने बढ़ाई उम्मीदें
वेंकटेश अय्यर हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में नजर आए। उन्होंने 43 गेंदों पर 70 रन की दमदार पारी खेलकर अपने इरादे साफ कर दिए। यही कारण है कि क्रिकेट विशेषज्ञ RCB की इस खरीद को ‘वैल्यू-फॉर-मनी डील’ मान रहे हैं।
अब निगाहें मैदान पर
RCB के खेमे में शामिल होने के बाद अब सबकी नजर इस बात पर होगी कि वेंकटेश अय्यर कप्तान पाटीदार की गैरमौजूदगी में टीम के लिए कितनी बड़ी भूमिका निभाते हैं और क्या वह अपनी पुरानी फॉर्म में लौटकर एक बार फिर मैच विनर साबित हो पाते हैं।
निष्कर्ष:
जहां वेंकटेश अय्यर को कीमत के लिहाज से बड़ा नुकसान हुआ, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने समझदारी दिखाते हुए एक मजबूत ऑलराउंडर को सस्ते में हासिल कर लिया। IPL 2026 में यह सौदा RCB के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।