Monday, December 15

बिहार के नवादा में बाघ की दहशत, ग्रामीण और किसान चिंतितपालतू पशु हुआ शिकार, वन विभाग की टीम रही बेबस

नवादा (अमन राज): बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र की हरदिया पंचायत में बाघ के लगातार दिखाई देने से ग्रामीणों और किसानों में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम बाघ का पता लगाने में असफल रही है। वहीं, बाघ ने एक पालतू पशु को अपना शिकार बना लिया है।

This slideshow requires JavaScript.

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से बाघ गांव के किनारों और जंगलों में घूम रहा है। नावाडीह और कोसदरियां गांव के खेतों और जंगलों में काम करने वाले किसान लगातार भयभीत हैं। पांच दिन पहले ही बाघ ने नावाडीह निवासी परमेश्वर सिंह के गोवंशीय पशुओं पर हमला किया था। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन बाघ का कोई सुराग नहीं मिल सका।

वन विभाग भी परेशान
14 दिसंबर, रविवार की सुबह बाघ नावाडीह-कोसदरियां के जंगल में फिर से गांव के समीप दिखाई दिया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर उसे जंगल की ओर खदेड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते पांच दिनों से बाघ लगातार गांव और खेतों के आसपास घूम रहा है, लेकिन वन विभाग क्षेत्र में गश्त करने के बावजूद ठोस कदम नहीं उठा रहा है।

गांव में भय का माहौल
ग्रामीणों ने बताया कि महिलाएं और बच्चे अब घरों से बाहर निकलने में डर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन और वन विभाग से तुरंत प्रभावी कार्रवाई की मांग की है, ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।

वन विभाग के रेंजर नारायण लाल सेवक ने कहा कि टीम बाघ को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है। स्थानीय पुलिस भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

Leave a Reply