Monday, December 15

नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही कुणाल खेमू की वेब सीरीज ‘सिंगल पापा’, चौथे नंबर पर ‘दिल्ली क्राइम’

नई दिल्ली, 15 दिसंबर 2025: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इस समय मनोरंजन की दुनिया में धूम मचा रहा है। हाल ही में रिलीज हुई कुणाल खेमू स्टारर वेब सीरीज ‘सिंगल पापा’ ने रिलीज होते ही ट्रेंडिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। यह हल्की-फुल्की लेकिन दिल को छू लेने वाली कहानी नेटफ्लिक्स के टॉप 10 ट्रेंडिंग में धमाल मचा रही है।

This slideshow requires JavaScript.

‘सिंगल पापा’ 6 एपिसोड की ड्रामा-कॉमेडी सीरीज है, जिसमें कुणाल खेमू ने गौरव गेहलोत का किरदार निभाया है। गौरव जिम्मेदारियों से अक्सर भागता है, लेकिन एक दिन कार की पिछली सीट पर अचानक उसे एक छोटा बच्चा मिलता है। यह बच्चा उसे इतना पसंद आ जाता है कि वह उसे गोद लेने का निर्णय करता है। इस फैसले से उसके परिवार वाले और समाज के लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं।

सीरीज में मनोज पाहवा और आयशा राजा मिश्रा ने गौरव के माता-पिता के रूप में शानदार अभिनय किया है। दर्शक इस किरदार और कहानी से पूरी तरह जुड़ रहे हैं।

नेटफ्लिक्स पर इस समय ट्रेंडिंग की सूची में ‘सिंगल पापा’ पहले नंबर पर है, वहीं चौथे स्थान पर लोकप्रिय हिंदी क्राइम सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ है। यह ट्रेंडिंग लिस्ट इस बात का प्रमाण है कि दर्शक अब विविध विषयों और कहानियों के प्रति आकर्षित हो रहे हैं।

सीरीज की कहानी आधुनिक परिवार और पेरेंटिंग को सरल तरीके से पेश करती है और एक अकेले पिता की जिम्मेदारी निभाने की चुनौती को सहज तरीके से दिखाती है।

Leave a Reply