Saturday, December 13

धुरंधर की तारीफ कर विवादों में घिरीं इल्तिजा मुफ्ती, सोशल मीडिया पर तंज और सवालों की बौछार

मुंबई।
निर्देशक आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज़ के एक सप्ताह बाद भी बॉक्स ऑफिस और चर्चा—दोनों में मजबूती से टिकी हुई है। रणवीर सिंह अभिनीत इस फिल्म को जहां दर्शकों और समीक्षकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, वहीं इसके राजनीतिक संदर्भ और आतंकवाद को दिखाने के नजरिए को लेकर बहस भी जारी है। इसी बीच फिल्म की खुलकर तारीफ कर पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती खुद विवादों के केंद्र में आ गई हैं।

This slideshow requires JavaScript.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर ‘धुरंधर’ की सराहना करते हुए इसे एक सशक्त और दिलचस्प फिल्म बताया। आमतौर पर अपने बेबाक और स्पष्ट राजनीतिक विचारों के लिए पहचानी जाने वाली इल्तिजा का यह रुख कई लोगों के लिए अप्रत्याशित साबित हुआ।

“महिलाओं को शोपीस नहीं बनाया गया”

इल्तिजा मुफ्ती ने अपनी पोस्ट में लिखा कि तमाम विवादों और मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के बावजूद उन्हें फिल्म बेहद पसंद आई। उन्होंने खास तौर पर फिल्म की कास्टिंग और महिला किरदारों के प्रस्तुतीकरण की सराहना की।
इल्तिजा के मुताबिक,
“ज्यादातर हिंसक बॉलीवुड फिल्मों के उलट, धुरंधर में महिलाओं को सिर्फ दिखावे या शोपीस के तौर पर नहीं पेश किया गया। यह अपने आप में एक सकारात्मक बदलाव है।”

सोशल मीडिया पर तंज और तीखी प्रतिक्रियाएं

इल्तिजा की इस तारीफ के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने इसे हैरान करने वाला बताया तो कुछ ने राजनीतिक चश्मे से देखने की कोशिश की।
एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा— “सूरज पश्चिम से कैसे उग आया?”
वहीं दूसरे ने सवाल किया— “क्या आपका अकाउंट हैक हो गया है?”
कुछ लोगों ने यह तक कह दिया कि यह बयान सिर्फ सुर्खियों में बने रहने की कोशिश है, जबकि कई यूजर्स ने इसे राजनीति से जोड़कर देखा।

महिला किरदारों को लेकर पहले से विवाद

गौरतलब है कि ‘धुरंधर’ में महिला कलाकारों के सीमित स्क्रीन स्पेस को लेकर पहले से ही बहस चल रही है। रहमान डकैत की पत्नी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सौम्या टंडन समेत अन्य एक्ट्रेसेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था।
इस पर सौम्या टंडन ने करारा जवाब देते हुए कहा था कि भले ही रोल छोटा हो, लेकिन फिल्म में महिलाओं को ग्लैमर या सतही अंदाज़ में नहीं दिखाया गया—और यही इसकी खासियत है।

राजनीतिक पृष्ठभूमि से आई प्रतिक्रिया

इल्तिजा मुफ्ती की प्रतिक्रिया इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि उनकी मां महबूबा मुफ्ती कश्मीर की राजनीति में एक मजबूत और प्रभावशाली चेहरा रही हैं। ऐसे में एक संवेदनशील विषय पर बनी फिल्म की खुली तारीफ को लेकर राजनीतिक और वैचारिक बहस का छिड़ना स्वाभाविक माना जा रहा है।

कुल मिलाकर, ‘धुरंधर’ न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक विमर्श में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है—और इल्तिजा मुफ्ती की टिप्पणी ने इस बहस को और तेज कर दिया है।

Leave a Reply