
इंदौर: 13 दिसंबर को इंदौर में आयोजित होने वाली विशेष नेशनल लोक अदालत में नगर निगम ने संपत्तिकर और जलकर के सरचार्ज पर 100 प्रतिशत तक की छूट देने की घोषणा की है। इस मौके पर निगम ने अनूठे तरीके से करदाताओं को आमंत्रित किया।
नगर निगम की टीम ने ढोल-ढमाके और पीले चावल के साथ राजवाड़ा क्षेत्र में दुकानों का दौरा किया। निगम के एआरओ अनिल निकम और अन्य अधिकारी दुकानदारों को इस विशेष छूट के बारे में अवगत कराते हुए लोक अदालत में आने का न्योता दे रहे थे। उन्होंने बताया कि यह पहल करदाताओं को अपनी बकाया राशि का भुगतान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई है।
मध्यप्रदेश में पहली बार:
जैसे शादी में पीले चावल देकर आमंत्रण दिया जाता है, उसी तरह नगर निगम ने करदाताओं को लोक अदालत में आने के लिए पीले चावल और सूचना-पर्चे वितरित किए। अधिकारीयों का कहना है कि इस तरह के अनूठे प्रयास से लोग अपनी बकाया राशि का भुगतान करने और लोक अदालत में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
लोक अदालत का उद्देश्य:
नेशनल लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य लंबित मामलों का त्वरित और सौहार्दपूर्ण समाधान करना है। इस विशेष अदालत में संपत्तिकर और जलकर से जुड़े मामलों को प्राथमिकता दी जाएगी।